scriptवास्तु के हिसाब से महत्वपूर्ण होता है पीले रंग, इन 10 तरीकों से करें इस्तेमाल मिलेगी लाभ | yellow colour is very usefull according to vastu | Patrika News
दस का दम

वास्तु के हिसाब से महत्वपूर्ण होता है पीले रंग, इन 10 तरीकों से करें इस्तेमाल मिलेगी लाभ

पीला रंग सकारात्मक ऊर्जा का केन्द्र माना जाता है।
घर में पीले रंग का इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है।

Jun 09, 2019 / 03:16 pm

नितिन शर्मा

वास्तु के हिसाब से महत्वपूर्ण होता है पीले रंग, इन 10 तरीकों से करें इस्तेमाल मिलेगी लाभ

वास्तु के हिसाब से महत्वपूर्ण होता है पीले रंग, इन 10 तरीकों से करें इस्तेमाल मिलेगी लाभ

नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में पीले रंग का इस्तेमाल करने का महत्व माना जाता है। आज हम आपको बताएँगे कि कैसे पीले रंग का इस्तेमाल करके आप अपने घर में खुशहाली और प्रसन्नता ला सकते हैं। कहा जाता है कि पीले रंग का इस्तेमाल करने से घर में सकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ता है। चिंताओं और समस्याओं से लड़ने की शक्ति मिलती है।

1.वास्तु के हिसाब से पीले रंग के फूल पॉजीटिव एनर्जी के प्रतीक माने जाते हैं इन्हे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

2.घर में पीले रंग के फूलों से सजावट करना भी अच्छा माना जाता है इससे भी घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।

3.पीले रंग के फूलों के अलावा दीवारों पर पीला कलर भी पॉजीटिव ऊर्जा का केन्द्र माना जाता है घर में पीला कलर कराने से फायदा मिलता है।

4.किचन की दीवारों पर पीला कलर कराए इससे खुशहाली तो आती ही है साथ ही सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है।

5.वहीं बेडरूम में भी पीले रंग के फूल और पीला कलर करने से फायदा मिलता है इससे दाम्पत्य जीवन में सुख मिलता है।

लाल कनेर का फूल चढ़ाने समेत रविवार को करें ये 10 उपाय, सूर्य देव की मिलेगी कृपा

6.पीले रंग की क्रिस्टल बॉल घर के मेन गेट पर टांग दें इससे घर बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता और साथ ही पहले से मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म होती है।

7.सुख-समृद्धि के लिए मंदिर में भगवान को पीले रंग के फूल अर्पण करने चाहिए इससे व्यक्ति को फायदा मिलता है।

8.कार्य क्षेत्र में तरक्की के लिए और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पीला रंग अच्छा माना जाता है इससे निश्चित रूप से तरक्की मिलती है।

9.धन -सुख और समृद्धि के अलावा पीले रंग का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य संबंधित फायदे भी मिलते हैं।

10.घर के पूर्व हिस्से में एक दीवार पर पीला रंग का कलर ज़रूर करवाएं इससे आपका घर सकारात्मक ऊर्जा का केन्द्र बना रहेगा।

Home / Dus Ka Dum / वास्तु के हिसाब से महत्वपूर्ण होता है पीले रंग, इन 10 तरीकों से करें इस्तेमाल मिलेगी लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो