scriptजीएसटी पर सरकार का बड़ा फैसला, 31,000 रुपए सस्ता हुआ कार खरीदना | car cheaper by 31,000 rupees after GST council meeting | Patrika News
कारोबार

जीएसटी पर सरकार का बड़ा फैसला, 31,000 रुपए सस्ता हुआ कार खरीदना

नए वर्ष पर अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये आपके लिए अच्छा मैका हो सकता है।

नई दिल्लीDec 22, 2018 / 04:57 pm

Dimple Alawadhi

car price

जीएसटी पर सरकार का बड़ा फैसला, 31,000 रुपए सस्ता हुआ कार खरीदना

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की 31वीं मीटिंग समाप्त हो गई है। आम आदमी को राहत देते हुए जीएसटी काउंसिल में अहम फैसला लिया गया, जिसके अनुसार रोजमर्रा की 33 जीजों के दाम गिर गए हैं। बैठक में लिए गए अहम फैसले के अनुसार, अब जरूरत की 33 चीजों पर सिर्फ 18 फीसदी ही वस्तु एवं सेवा कर (GST) लगेगा, जबकि पहले इन सामान पर 28 फीसदी का कर लगता था। नए वर्ष पर अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये आपके लिए अच्छा मैका हो सकता है। पहले जहां आप कार खरीदने के लिए 4 लाख रुपए देते थे, वहीं अब आपको सिर्फ 3.68 लाख रुपए ही चुकाने होंगे। आम लोगों के लिए अब कार और मोटर साइकिल के दाम क्रमश: 31,250 और 3,906 रुपए कम हुए हैं। जहां पहले आप 50,000 रुपए की मोटर साइकिल खरीदते थे, वहीं अब आपको इसके लिए सिर्फ 46,094 रुपए ही चुकाने होंगे।

 

वस्तुपहले की कीमत (28 फीसदी GST)अब की कीमत (18 फीसदी GST)बचत
कार4 लाख रुपए3.68 लाख रुपए31,250 रुपए
मोटर साइकिल50,000 रुपए46,094 रुपए3,906 रुपए
सीमेंट बैग300 रुपए277 रुपए23 रुपए
टायर3,000 रुपए2766 रुपए234 रुपए
एसी25,000 रुपए23,047 रुपए1,953 रुपए
टीवी, मॉनिटर20,000 रुपए18,438 रुपए1,563 रुपए
डिजिटल कैमरा10,000 रुपए9,219 रुपए781 रुपए

 

सरकार ने की बड़ी कटौती

जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कार और मोटर साइकिल की कीमतों में तो कटौती साफ देखी जा रही है, लेकिन एसी, डिजिटल कैमरा,टीवी, मॉनिटर, सीमेंट बैग और टायर में भी काफी कटौती देखने को मिली। अगर हम बात डिजिटल कैमरा की करें, तो पहले इसका दाम 10,000 रुपए था। लेकिन 781 रुपए की कटौती के बाद अब डिजिटल कैमरा आपको सिर्फ 9,219 रुपए में मिल जाएगा। एसी के दामों में भी कटौती देखने को मिली है। 1,953 रुपए की कटौती के बाद अब एसी आपको सिर्फ 23,047 रुपए में मिल जाएगा।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / जीएसटी पर सरकार का बड़ा फैसला, 31,000 रुपए सस्ता हुआ कार खरीदना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो