scriptअप्रैल में निर्यात 0.64 फीसदी बढ़ा, आयात में हुआ 4.48 फीसदी का इजाफा | Export rise 0.64 pc and import increase 4.48 pc in april 2019 | Patrika News

अप्रैल में निर्यात 0.64 फीसदी बढ़ा, आयात में हुआ 4.48 फीसदी का इजाफा

Published: May 16, 2019 06:20:19 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

अप्रैल 2019 में व्यापारिक उत्पादों का निर्यात 26.07 अरब डॉलर रहा
अप्रैल 2019 में 41.40 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं का आयात हुआ
तेल आयात में अप्रैल में 9.26 फीसदी की वृद्धि हुई, खर्च किए 11.38 अरब डॉलर

export and import

अप्रैल में निर्यात 0.64 फीसदी बढ़ा, आयात में हुआ 4.48 फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली। बीते महीने अप्रैल में देश से व्यापारिक वस्तुओं के निर्यात में पिछले साल के मुकाबले 0.64 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि देश का आयात पिछले साल के मुकाबले 4.48 फीसदी बढ़ गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2019 में व्यापारिक उत्पादों का निर्यात 26.07 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल इसी महीने में देश से 25.91 अरब डॉलर मूल्य के व्यापारिक उत्पादों का निर्यात हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल पर छा सकता है संकट, दुनिया का सबसे बड़ा अरबपति ऐसे खड़ी कर रहा मुसीबत

आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोलियम उत्पादन, इलेक्ट्रानिक वस्तुओं और कार्बनिक व अकार्बनिक रसायनों और दवाइयों व फर्मास्युटिकल्स के निर्यात में आलोच्य महीने में वृद्धि दर्ज की गई। भारत ने अप्रैल 2019 में 41.40 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं का आयात किया जबकि पिछले साल इसी महीने में देश का आयात 39.63 अरब डॉलर था।

यह भी पढ़ेंः- बैंकिंग सिस्टम में 41 हजार करोड़ रुपए के नकदी की कमी, लोकसभा चुनाव की वजह से सरकारी खर्चों में आर्इ गिरावट

तेल आयात में अप्रैल में 9.26 फीसदी की वृद्धि हुई। बीते महीने भारत ने 11.38 अरब डॉलर का तेल आयात किया, जबकि पिछले साल इसी महीने देश का तेल आयात 10.41 अरब डॉलर था। व्यापारिक वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात अप्रैल 2019 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1.34 फीसदी बढ़कर 44.06 अरब डॉलर हो गया। वहीं कुल आयात पिछले साल के मुकाबले 4.53 फीसदी बढ़कर 52.83 अरब डॉलर हो गया।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो