scriptForex reserves rise 7th consecutive week, close to 573 billion dollar | सरकार के खजाने में हुआ विदेशी दौलत का जबरदस्त इजाफा, जानिए कितनी बढ़ गई रकम | Patrika News

सरकार के खजाने में हुआ विदेशी दौलत का जबरदस्त इजाफा, जानिए कितनी बढ़ गई रकम

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2020 01:38:36 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

  • देश विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार सातवें सप्ताह तेजी दर्ज, 573 अरब डॉलर के करीब पहुंची
  • एक सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.28 अरब डॉलर बढ़कर 572.77 अरब डॉलर हो गया

Forex reserves rise 7th consecutive week, close to 573 billion dollar
Forex reserves rise 7th consecutive week, close to 573 billion dollar

नई दिल्ली। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। लगातार सातवें सप्ताह विदेशी दौलत में इजाफा देखने को मिला है। जिसकी वजह से 13 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी करेंसी बढ़कर 573 अरब डॉलर के काफी करीब हो गई है। जबकि गोल्ड रिजर्व में गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि कोरोना काल में विदेशी निवेशकों की ओर भारतीय बाजार में काफी निवेश किया है। जिसकी वजह से भारत के खजाने में डॉलर के रूप में काफी धन एकत्र हो गया है। वहीं दूसरी ओर भारत ने इस दौरान आयात में काफी कटौती की है। जिसकी वजह से विदेशी धन खर्च करने में काफी कमी आई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.