scriptGold silver cheaper due to vaccine news, prices down after Diwali | वैक्सीन की खबर से सोना और चांदी हुआ सस्ता, दिवाली के बाद इतने गिर गए दाम | Patrika News

वैक्सीन की खबर से सोना और चांदी हुआ सस्ता, दिवाली के बाद इतने गिर गए दाम

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2020 12:45:39 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

  • बीते एक सप्ताह में सोना 820 रुपए सस्ता हो गया सोना, चादी के दाम में 1778 रुपए की गिरावट
  • बीते सप्ताह वैक्सीन की खबरों की वजह से सोना और चांदी की कीमत में पड़ा जबरदस्त दबाव

Gold silver cheaper due to vaccine news, prices down after Diwali
Gold silver cheaper due to vaccine news, prices down after Diwali

नई दिल्ली। दिवाली के बाद कोरोना वायरस की वैक्सीन बीते एक सप्ताह काफी चर्चा में रही है। जिसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी के दाम में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। जिसका असर भारत के वायदा बाजार पर भी हुआ है। भारतीय वायदा बाजार में दिवाली के दिन स्पेशल ट्रेडिंग के बाद से शुक्रवार को बाजार बंद होने तक सोना 800 रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा सस्ता हो चुका है। जबकि चांदी के दाम में करीब 1800 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जानकारों की मानें तो आने वाले सप्ताह में वैक्सीन का असर सोने और चांदी के दाम में और देखने को मिल सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.