कारोबार

15 सालों में भारत दुनिया के तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाआें में होगा शामिल, लेकिन यें है चुनौतियां

अगले डेढ़ दशक में दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाआें में शामिल होगा भारत।
बहुत जल्दी ही अर्थव्यवस्था का आकार बढ़कर होगा 5 खरब डाॅलर।

नई दिल्लीFeb 22, 2019 / 08:15 pm

Ashutosh Verma

15 सालों में भारत दुनिया के तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाआें में होगा शामिल, लेकिन यें है चुनौतियां

नर्इ दिल्ली। भारत बहुत जल्द ही 5 खरब डाॅलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनने जा रहा है। इसके साथ ही आगामी 15 सालों में भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाआें में से एक बन जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक संबोधन के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की अगुवार्इ वाली एनडीए सरकार ने अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से कर्इ बड़े कदम उठाए हैं जिनमें से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आैर मुद्रा योजना भी एक है।

यह भी पढ़ें – खुलने जा रहे 20 हजार पेट्रोल पंप, आपके पास है मोटी कमार्इ करने का शानदार मौका

ये हैं दो बड़ी चुनौतियां

पीएम मोदी ने कहा, “यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी कि आगामी डेढ़ दशक में हम दुनिया के टाॅप तीन अर्थव्यवस्थाआें में से एक होंगे।” प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कहा कि अातंकवाद व पर्यावरण, दो एेसे मुद्दे जिसे पूरी दुनिया को सामना करना पड़ रहा है। भारत में इसका सामना कर रहा है। हालांकि, इन दोनों समस्याआें को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मानवतावादी रास्ते पर चलकर इससे पार पाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Zomato ने 5 हजार रेस्टोरेंट को किया डिलिस्ट, नहीं कर रहे थे FSSAI के स्वच्छता नियमों का पालन

महात्मा गांधी के आदर्शों से मिल सकता है समाधान

प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें दक्षिण कोरिया के दौरे पर कहा, जहां उनके साथ दक्षिण कोरियार्इ राष्ट्रपति मून जे-इन भी मौजूद थे। साथ 2015 के बाद दक्षिण कोरिया में पीएम मोदी का ये दूसरा दौरा है। पीएम ने कहा, “आज के समय में, पूरी दुनिया के मानवता को दो चीजों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से एक आतंकवाद है तो दूसरा पर्यावरण है। यदि हम महात्मा गांधी के जीवन पर नजर डालें तो हमें इनका समाधान अासानी से मिल सकता है। यदि हम उनके आदर्श, मूल्यों व सलाह पर ध्यान दें तो निश्चित ही हम इसका समाधान निकाल सकते हैं। “
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / 15 सालों में भारत दुनिया के तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाआें में होगा शामिल, लेकिन यें है चुनौतियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.