scriptपिछले 10 सालों से नहीं बढ़ी है मुकेश अंबानी की सैलरी, जानें कैसे हुआ खुलासा? | know about reliance MD Mukesh ambani salary | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

पिछले 10 सालों से नहीं बढ़ी है मुकेश अंबानी की सैलरी, जानें कैसे हुआ खुलासा?

देश के सबसे बड़े अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से लगातार 10वें साल 15 करोड़ रुपए वेतन मिला है।

Jun 08, 2018 / 12:35 pm

Saurabh Sharma

ambani

पिछले 10 सालों से नहीं बढ़ी है मुकेश अंबानी की सैलरी, जानें कैसे हुआ खुलासा?

नर्इ दिल्ली। देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी के बारे में अगर आप यह जान जाएं कि उनकी सैलरी में पिछले दस सालों से कोर्इ इजाफा नहीं हुआ है तो कैसा फील करेंगे? क्योंकि हर कोर्इ महीने के अंतिम दिन सिर्फ अपनी सैलरी का ही इंतजार करता है। फिर चाहे वो कोर्इ क्लर्क हो या फिर किसी कंपनी का सीर्इआे। साथ उनकी इस बात पर भी नजर रहती है कि एक साल के बाद उनकी सैलरी में कितना अप्रैजल होगा। लेकिन मुकेश अंबानी की सैलरी के साथ एेसा कुछ नहीं है। आइए आपको भी बताते हैं देश ही नहीं दुनियां के सबसे अमीर आदमी की सैलरी के बारे में खुलासा कैसे हुआ आैर उनका कितना वेतन है।

दस साल से नहीं बढ़ी कोर्इ सैलरी
देश के सबसे बड़े अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से लगातार 10वें साल 15 करोड़ रुपए वेतन मिला है। अंबानी ने स्वेच्छा से पिछले 10 साल से वेतन में कोई वृद्धि नहीं ली है। अंबानी ने 2008-09 से अपना वेतन, अन्य लाभ, भत्ते तथा कमीशन 15 करोड़ रुपए नियत कर रखा है। इससे पहले उनका वेतन सालाना करीब 24 करोड़ रुपए था. वहीं, 31 मार्च, 2018 को समाप्त वित्त वर्ष में उनके रिश्तेदार निखिल और हितल समेत कंपनी के पूर्णकालिक निदेशकों के वेतन में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है।

एेसे हुआ खुलासा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सालाना रिपोर्ट में कहा कि चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी का पारितोषिक 15 करोड़ रुपए पर तय है। वित्त वर्ष 2017-18 में उनके पारितोषिक 4.49 करोड़ रुपए में वेतन और भत्ता शामिल है। वर्ष 2016-17 में यह राशि 4.16 करोड़ रुपए थी. हालांकि, उनका कमीशन 9.53 करोड़ रुपए पर यथावत रहा है।

सुविधाआें आैर भत्तों में हुर्इ कटौती
वहीं, अन्य सुविधाओं के मद में दी जाने वाली राशि 60 लाख रुपए से घटकर 27 लाख रुपए रह गर्इ है। सीईओ के वेतन को उपयुक्त स्तर पर रखने को लेकर जारी विवाद के बीच अंबानी ने स्वेच्छा से अक्तूबर, 2009 में अपने वेतन पर सीमा लगार्इ थी। जहां अन्य कार्यकारियों के वेतन में अच्छी-खासी वृद्धि हुई, वहीं अंबानी का वेतन जस का तस बना हुआ है।

इन लोगों की सैलरी में हुर्इ बढ़ोत्तरी
अंबानी के रिश्तेदार निखिल आर मेसवानी तथा हितल आर मेसवानी का वेतन 2017-18 में बढ़कर 19.99-19.99 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो 2016-17 में 16.85-16.85 करोड़ रुपए था। इससे पहले 2015-16 में निखिल को 14.42 करोड़ और हितल को 14.41 करोड़ रुपए का वेतन मिला था। वहीं, 2014- 15 में प्रत्येक का वेतन 12.03 करोड़ रुपए था। उनके प्रमुख कार्यकारियों में से एक पीएमएस प्रसाद (कार्यकारी निदेशक) का वेतन 2017-18 में 8.99 करोड़ रुपये रहा, जो 2016-17 में 7.87 करोड़ रुपए था।

Home / Business / Economy / पिछले 10 सालों से नहीं बढ़ी है मुकेश अंबानी की सैलरी, जानें कैसे हुआ खुलासा?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो