कारोबार

विदेशी मुद्रा भंडार को नुकसान, 77.80 करोड़ डॉलर की गिरावट

77.80 करोड़ डॉलर घटकर 578.57 अरब डॉलर पर आया विदेशी मुद्रा भंडार
विदेशी मुद्रा भंडार 579.35 अरब डॉलर के साथ पहुंच गया था रिकॉर्ड स्तर पर

Dec 20, 2020 / 09:22 am

Saurabh Sharma

Forex reserves rise 7th consecutive week, close to 573 billion dollar

नई दिल्ली। बीते तीन हफ्तों में दूसरी बार विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट की देखने को मिली है 11 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में इसमें करीब 78 करोड़ डॉलर कमी आई है। साथ ही विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में गिरावट देखने को मिली है। जबकि स्वर्ण भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से किस तरह के आंकड़े पेश किए हैं।

यह भी पढ़ेंः- अमित शाह के बंगाल पहुंचते ही ममता बनर्जी को हुआ बड़ा नुकसान, करना पड़ सकता है हार सामना!

विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 77.80 करोड़ डॉलर घटकर 578.57 अरब डॉलर पर आ गया। इससे पहले चार दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.53 अरब डॉलर बढ़कर 579.35 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार 13 वें दिन, जानिए कितने चुकाने होंगे दाम

स्वर्ण भंडार में तेजी
रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आँकड़ों के अनुसार, 11 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.04 अरब डॉलर घटकर 536.34 अरब डॉलर पर आ गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार 28.40 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 36.01 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 4.71 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर घटकर 1.50 अरब डॉलर दर्ज किया गया।

Home / Business / विदेशी मुद्रा भंडार को नुकसान, 77.80 करोड़ डॉलर की गिरावट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.