scriptइमरान सरकार के खिलाफ हो गए पाकिस्तानी बैंक, कहा – बंद करो आतंकवाद, वरना हो जाएंगे कंगाल | pakistani bank against imran due to terrorism | Patrika News
कारोबार

इमरान सरकार के खिलाफ हो गए पाकिस्तानी बैंक, कहा – बंद करो आतंकवाद, वरना हो जाएंगे कंगाल

हाल ही में हुए पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के कई बैंक इमरान सरकार के खिलाफ हो गए हैं। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोसी देश को ग्रे लिस्ट से बाहर ने करने पर पाकिस्तान के कई बैंक अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं।

Feb 24, 2019 / 03:15 pm

Shivani Sharma

pakistan

इमरान सरकार के खिलाफ हो गए पाकिस्तानी बैंक, कहा – बंद करो आतंकवाद, वरना हो जाएंगे कंगाल

नई दिल्ली। हाल ही में हुए पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के कई बैंक इमरान सरकार के खिलाफ हो गए हैं। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोसी देश को ग्रे लिस्ट से बाहर ने करने पर पाकिस्तान के कई बैंक अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं।

आतंकवादियों की मदद न करे सरकार

आपको बता दें कि पाकिस्तान के बैंकों ने सरकार से मांग की है कि वो आतंकवादियों को मदद देना बंद करें। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह जल्द ही कंगाली की स्थिति में आ जाएंगे। बैंकों के संगठन ने सरकार से कहा कि वह तुरंत आतंकियों की फंडिंग और हवाला कारोबार पर रोक लगाएं क्योंकि पाकिस्तान के बैंकों को डर है कि कहीं आतंकवाद के कारण वह सबी लोग डूब जाएंगे।

ये भी पढ़ें : पुलवामा हमले का दिखने लगा असर, पाकिस्तान में सब्जियों के लिए तरस रहे लोग


विदेशी निवेश पर भी पड़ेगा असर

इसके साथ ही बैंकों ने कहा कि अगर सरकार यह कदम नहीं उठाती है तो फिर हमारे देश में होने वाला विदेशी निवेश पर भी असर पड़ सकता है। अगर पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से निकालकर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाता है तो पाकिस्तान में विदेशी निवेश जीरो हो जाएगा। पाकिस्तान के बैंकर्स ने कहा है कि पाकिस्तान को एफएटीएफ के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए काम करना चाहिए।

एफएटीएफ ने दी चेतावनी

एफएटीएफ ने लोगों को बताया कि पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा जैसे आतंकी संगठनों की फंडिंग रोकने में नाकाम रहा है। इसके साथ ही एफएटीएफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान देश में आतंकवाद का साथ देता रहेगा और एफएटीएफ की 27 मांगों पर काम नहीं करता है तो उसे ‘ग्रे’ से ‘ब्लैक’ लिस्ट में डाल दिया जाएगा। एफएटीएफ ने कहा कि वह पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले पर गौर करते हुए गंभीर चिंता जताता है और उसकी निंदा करता है।

Home / Business / इमरान सरकार के खिलाफ हो गए पाकिस्तानी बैंक, कहा – बंद करो आतंकवाद, वरना हो जाएंगे कंगाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो