कारोबार

किसान आंदोलन के बावजूद रिकॉर्ड स्तर पर हुई फसलों की बुवाई, आंकड़े दे रहे हैं कुछ इस तरह दुहाई

इस साल रबी फसलों की हुई रिकॉर्ड 675 लाख हैक्टेयर में बुवाई
पिछले साल इसी अवधि के दौरान करीब 662 लाख हेक्टेयर में बुवाई

नई दिल्लीJan 22, 2021 / 05:42 pm

Saurabh Sharma

Sowing of Ravi crops in a record 675 lakh hectares

नई दिल्ली। पिछले दो महीने से देश का किसान आंदोलन कर रहा है। कृषि कानूनों को खत्म करने की डिमांड कर रहा है, लेकिन अपने काम से मूंह बिल्कुल भी नहीं मोड़ रहा है। आंदोलन करने के बावजूद देश के किसानों ने इस साल रबी के फसलों की रिकॉर्ड बुवाई की है। आंकड़ों के अनुसार देशभर में रबी फसलों की बुआई रिकॉर्ड 675 लाख हेक्टेयर में हुई है। जो इस बात की पुष्टी करता है कि किसानों को अपनी मांगों के साथ देश की जनता की भी काफी फिक्र है।

यह भी पढ़ेंः- रिकॉर्ड लेवल से 1300 अंक टूटा शेयर बाजार, निवेशकों को दो दिन 5.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

केंद्रीय मंत्री ने किया शुक्रिया
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रबी फसलों की रिकॉर्ड बुआई करने के लिए शुक्रवार को देश के किसानों का अभिनंदन किया। केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी रबी फसलों की बुवाई के आंकड़ों के अनुसार, देश में इस बार रबी सीजन की 675 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रिकार्ड बुवाई हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान करीब 662 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की कुल बुआई हुई थी। पिछले वर्ष की आज तक की अवधि की तुलना में लगभग पौने उन्नीस लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अधिक बुआई हुई है।

यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क देंगे 730 करोड़ रुपए का इनाम, बस करना होगा यह काम

फसलों की बुवाई ने तोड़ा रिकॉर्ड

फसलक्षेत्रफल ( लाख हेक्टेयर में )इजाफा ( फीसदी में )
गेहूं345.143.13
चावल29.9415.24
दाल165.342.61
चना110.984.18
बाजरा0.2029.30
रागी0.5016.92
सरसो73.897.34

यह भी पढ़ेंः- तीन दिन की महंगाई के बाद सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भी बड़ी गिरावट

किसकी कितनी बुवाई
गेहूं, चावल, मोटा अनाज, रेपसीड एवं सरसों सहित अन्य लगभग सभी फसलों के कवरेज क्षेत्र में वृद्धि हुई है। गेहूं की बात करें तो इस बार 345 लाख हेक्टेयर से ज्यादा में बुआई हुई जो पिछले साल की तुलना में 3.13 फीसदी ज्यादा है। चने के रकबे में 4.18 फीसदी की वृद्धि हुई है। तोमर ने कहा कि किसानों के अथक परिश्रम से यह उपलब्धि संभव हो सकी है। किसानों ने कोरोना महामारी के बावजूद खरीफ सीजन की भांति ही रबी फसलों के अंतर्गत भी रिकार्ड क्षेत्र कवरेज की प्रगति हासिल की है जो अभिनन्दनीय है।

Home / Business / किसान आंदोलन के बावजूद रिकॉर्ड स्तर पर हुई फसलों की बुवाई, आंकड़े दे रहे हैं कुछ इस तरह दुहाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.