script

रिकॉर्ड लेवल से 1300 अंक टूटा शेयर बाजार, निवेशकों को दो दिन 5.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

locationनई दिल्लीPublished: Jan 22, 2021 05:05:06 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स में देखने को मिली 746.22 अंकों की गिरावट
गुरुवार को 50184 अंकों के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा था सेंसेक्स निफ्टी भी टूटा

Stock market closed red mark before GDP data, consumer durables surged

Stock market closed red mark before GDP data, consumer durables surged

नई दिल्ली। गुरुवार को रिकॉर्ड 50184 अंकों पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में जिस तरह की मुनाफावसूली देखने को मिली थी, वो शुक्रवार को भी जारी रही। आज बाजार बंद होने तक आज सेंसेक्स रिकॉर्ड लेवल से 1300 अंक टूट गया और निवेशकों को दो दिनों में 5.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। आज एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। वहीं स्टील कंपनी के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली। बैंकिंग सेक्टर आज 1 हजार से ज्यादा अंकों तक टूट गया। वहीं ऑटो सेक्टर में 350 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली। जबकि आईटी सपाट स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क देंगे 730 करोड़ रुपए का इनाम, बस करना होगा यह काम

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 746.22 अंकों की गिरावट के साथ 48,878.54 अंकों पर पहुंच गया। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 218.45 अंकों की गिरावट के साथ 14371.90 अंकों पर बंद हुआ। खास बात तो ये है कि सेंसेक्स में रिकॉर्ड स्तर से 1305.46 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जबकि निफ्टी रिकॉर्ड 381.65 अंकों तक टूट चुका है।

यह भी पढ़ेंः- तीन दिन की महंगाई के बाद सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भी बड़ी गिरावट

बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
पहले बात बैंकिंग सेक्टर की करें तो बैंक एक्सचेंज 1105.95 और बैंक निफ्टी में 1019.60 अंकों की गिरावट देखने को मिली। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 510.78 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई मेटल 452.35, बीएसई हेल्थकेयर 250.63, तेल और गैस 225.31, बीएसई पीएसयू 147.23, कैपिटल गुड्स 124.08, बीएसई एफएमसीजी 23.10 और बीएसई टेक 15.88 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं ऑटो सेक्टर बीएसई ऑटो 347.18 अंक और बीएसई आईटी 7.74 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2021 Expectations: हेल्थ इंश्योरेंस में जीएसटी कटौती का मिल सकता है बूस्टर डोज

बजाज ऑटो में 10 फीसदी की तेजी
आज बजाज ऑटो के शेयरों में 10.43 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हीरो मोटोकॉर्प 3.93 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.76 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.57 फीसदी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 0.89 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक 4.64, जेएसडब्ल्यू स्टील 4.55 फीसदी, एशियन पेंट्स 4.41 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.90 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 3.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो