शिक्षा

NEP2020: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 4 साल की बैचलर डिग्री और 10वीं बोर्ड खत्म

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी नई शिक्षा नीति 2020 ( National Education Policy 2020 ) को मंजूरी।
स्कूलों ( school education ) में छठी कक्षा से कोडिंग होगी शुरू, बदलेगा बोर्ड परीक्षा ( Board exam ) का सिस्टम।
संस्कृत ( Sanskrit education ) पर जोर और 5+3+3+4 एजुकेशन सिस्टम ( indian education system ) लागू।

नई दिल्लीFeb 10, 2021 / 08:45 pm

अमित कुमार बाजपेयी

education: इंस्पायर अवार्ड के राष्ट्रीय मंच से चूका सीएम का जिला, जानें वजह

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दे दी है। 34 वर्षों के बाद शिक्षा नीति को बदल दिया गया है। इसके तहत प्राइमरी एजुकेशन से लेकर सेकेंडरी एजुकेशन में महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। इनमें ऑनलाइन शिक्षा, क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई और संस्कृत पर जोर दिया गया है। जानिए क्या हैं इस नई शिक्षा नीति की प्रमुख बातें:
NEP2020: छठी कक्षा में कोडिंग, संस्कृत पर जोर, Board Exam समेत स्कूली शिक्षा में बदलाव की पूरी जानकारी

नई शिक्षा नीति के बारे में उल्लेखनीय बातें इस प्रकार हैं:

5 साल का फंडामेंटल
3 साल का प्रेपरेटरी

6. कक्षा 3: 9 साल
7. कक्षा 4: 10 साल
8. कक्षा 5: 11 साल

3 साल का मिडिल

9. कक्षा 6: 12 साल
10. कक्षा 7: 13 साल
11. कक्षा 8: 14 वर्ष
4 साल सेकेंडरी

12. कक्षा 9: 15 वर्ष
13. कक्षा 10 (SSC): 16 वर्ष
14. कक्षा 11 (FYJC): 17 वर्ष
15. कक्षा 12 (SYJC): 18 साल

https://twitter.com/hashtag/NEP2020?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
नई शिक्षा नीति की महत्वपूर्ण बातें

34 साल बाद देश की शिक्षा नीति में हुआ बदलाव, पीएम मोदी ने दिखाई इन परिवर्तनों को हरी झंडी
https://twitter.com/hashtag/AatmanirbharBharatKaBudget?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
#NEP2020: IITs में Arts-Humanities की पढ़ाई और कॉलेजों की Fees फिक्स, ये कोर्स खत्म

Home / Education News / NEP2020: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 4 साल की बैचलर डिग्री और 10वीं बोर्ड खत्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.