script12वीं कक्षा के एग्जाम्स में ऐसा आ सकता है हिन्दी का प्रश्नपत्र (सैम्पल पेपर) | 12th Hindi exam sample paper in hindi | Patrika News
शिक्षा

12वीं कक्षा के एग्जाम्स में ऐसा आ सकता है हिन्दी का प्रश्नपत्र (सैम्पल पेपर)

इस अंक में हिन्दी साहित्य से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का सैम्पल पेपर दिया जा रहा है जिसकी प्रेक्टिस कर आप इस विषय के पेपर की रूपरेखा को समझ सकेंगे। जानें ऐसे ही कुछ प्रश्नों के बारे में-

जयपुरApr 06, 2020 / 01:25 pm

सुनील शर्मा

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

देश में लगभग सभी शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं तथा वर्तमान में कोरोना प्रकोप के चलते कुछ परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। इन्हीं में एक हिन्दी एक ऐसा विषय है जिसमें विभिन्न टॉपिक की बारीकियों को ध्यान से पढ़ा जाता है। इस अंक में हिन्दी साहित्य से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का सैम्पल पेपर दिया जा रहा है जिसकी प्रेक्टिस कर आप इस विषय के पेपर की रूपरेखा को समझ सकेंगे। जानें ऐसे ही कुछ प्रश्नों के बारे में-

* हिन्दी साहित्य के इस पेपर में मुख्य तीन खंडों में सवाल पूछे जाते हैं। कुछ अहम सैम्पल प्रश्न –
प्रश्न 1. भारतेन्दु युग के किन-किन विषयों पर उपन्यास लिखे गए?
प्रश्न 2. प्रयोगवादि और नई कविताओं में कुछ रचनाओं का परिचय देकर उल्लेख कीजिए?
प्रश्न 3. समकालीन हिन्दी साहित्य में हुए कहानीकारों और आंदोलनों का संक्षिप्त परिचय दीजिए?
प्रश्न 4. आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की विशेषताएं बताइए?
प्रश्न 5. काव्यगुण किसे कहते हैं? विस्तार से समझाइए।
प्रश्न 6. माधुर्य एवं प्रसादगुण की परिभाषा लिखिए?
प्रश्न 7. कुंडल्या और वंशस्थ छंद की परिभाषा लिखिए?
प्रश्न 8. वर्णिक एवं मात्रिक छंद में क्या अंतर है? स्पष्ट करो।
प्रश्न 9. मानवीकरण अलंकार की परिभाषा देकर स्पष्ट कीजिए?
प्रश्न 10. समासोक्ति एवं विशेष्योक्ति अलंकार में अंतर बताइए?
प्रश्न 11. किसी भी एक गद्यांश की व्याख्या करें?
प्रश्न 12. तुलसी या गनानन संबंधी प्रश्नों की व्याख्या करें?
प्रश्न 13. कबीर ने माया को क्रूर कपट क्यों कहा?
प्रश्न 14. सेनापति के ऋतुवर्णन की व्याख्या कीजिए?
प्रश्न 15. देवत्व की प्राप्ति के लिए प्राचीन भारतीय मनुष्यों ने क्या-क्या संघर्ष किए?
प्रश्न 16. गाइड ने लेखक व उसके साथियों को सेल्युलर जेल के विषय में क्या-क्या जानकारियां दी?
प्रश्न 17. आलोपी संस्मरण के नायक आलोपी का चरित्र चित्रण कीजिए?
प्रश्न 18. भारतीय संस्कृति के प्रमुख अंगों का परिचय दीजिए?
प्रश्न 19. सीता अपहरण करके लाने पर मंदोदरी ने रावण को क्या सीख दी?
प्रश्न 20. लेखक ने शिरीष को कालजयी अवधूत की तरह क्यों बताया है?
प्रश्न 21. जैनेन्द्र ने पाजेब कहानी में बालमनोविज्ञान का अद्भुत चित्रण किया है? स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न 22. संस्कारों और शास्त्रों की लड़ाई निबंध में लेखक ने किस बात को उद्घाटित किया है?
प्रश्न 23. यशोधरा के पठित काव्यांश के आधार पर यशोधरा की चारित्रिक विशेषताओं को प्रकट कीजिए?
प्रश्न 24. राम की शक्ति पूजा मानव मन का अंतरद्वन्द है? समझाइए।
प्रश्न 25. भारत माता किसका प्रतीक है? इस कविता में लेखक की मूल संवेदनाओं को स्पष्ट कीजिए।

Home / Education News / 12वीं कक्षा के एग्जाम्स में ऐसा आ सकता है हिन्दी का प्रश्नपत्र (सैम्पल पेपर)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो