scriptराजस्थान सरकार कनिष्ठ लिपिक के 19246 पदों पर ही नियुक्ति देने को राजी | 19246 ldc Recruitment in Rajasthan | Patrika News
Uncategorized

राजस्थान सरकार कनिष्ठ लिपिक के 19246 पदों पर ही नियुक्ति देने को राजी

प्रदेश में पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग में 19246 कनिष्ठ लिपिकों की भर्ती को लेकर चल रहा असमंजस दूर हो गया है।

Apr 09, 2017 / 12:22 pm

santosh

प्रदेश में पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग में 19246 कनिष्ठ लिपिकों की भर्ती को लेकर चल रहा असमंजस दूर हो गया है। 

हाईकोर्ट के दखल के बाद राज्य सरकार कनिष्ठ लिपिक के 19246 पदों पर ही नियुक्ति देने को राजी हो गई है। ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख वित्त सचिव व पंचायत राज सचिव की बैठक में इन पदों पर नियुक्ति के लिए सहमति बन गई। 
इस सूची में प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए नियुक्ति पाने वालों को भी बोनस अंक का लाभ दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी हो, इसके लिए सभी जिला परिषद नए सिरे से सूची बनाएंगी और तीन सप्ताह में यह कार्य पूरा होने के बाद दो सप्ताह में नियुक्ति दे दी जाएगी । 

Home / Uncategorized / राजस्थान सरकार कनिष्ठ लिपिक के 19246 पदों पर ही नियुक्ति देने को राजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो