शिक्षा

AIBE 16 Admit Card: ऑल इंडिया बार का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Oct 12, 2021 / 01:17 pm

Shaitan Prajapat

AIBE 16 Admit Card

AIBE 16 Admit Card 2021: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड में गलती हो तो तुरंत करवाए ठीक:—
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिट कार्ड (AIBE 16 Admit Card 2021) को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से लॉगइन करना होगा। इस वर्ष आयोजित की जाने वाली परीक्षा के मद्देनजर एडिमट कार्ड जारी करने की महत्वपूर्ण तारीखों की घोषणा कर दी है। अगर आपके एडिमट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती है तो संबंधित अधिकारियों से तुरंत संपर्क करके ठीक करवाए।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
— इसके बाद ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन एडमिट कार्ड डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
– अब एक डैशबोर्ड खुलेगा, इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉग इन करें।
– अब आपके सामने एडमिट कार्ड नजर आएगा।
– एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें

UGC NET 2021 Exam: फिर स्थगित हुई एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा, जानिए कब आएगा नया शेड्यूल



एग्जाम डिटेल्स:—
— परीक्षण की विधि : यह ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया जाता है और एक खुली पुस्तक परीक्षा है।
— प्रश्नों की संख्या : 100 सवाल हैं।
— परीक्षा की अवधि : AIBE 2021 3 घंटे के लिए आयोजित किया जाता है।
— प्रश्न का प्रकार : प्रश्न MCQ प्रकार के होते हैं।
— भाषा का माध्यम : परीक्षण की भाषा है अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बंगाली, असमिया, मराठी, उड़िया, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, कन्नड़ आदि में संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें

बच्चों का Aadhaar Card बनाने के नियम में बदलाव, पहले से आसान हुई आवेदन प्रक्रिया



Home / Education News / AIBE 16 Admit Card: ऑल इंडिया बार का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.