scriptAIMA MAT 2021: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए अब 16 फरवरी तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी डिटेल्स | AIMA MAT 2021 Registration Process | Patrika News
शिक्षा

AIMA MAT 2021: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए अब 16 फरवरी तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी डिटेल्स

AIMA MAT 2021 Registration Process :
मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है।
इच्छुक व पात्र उम्मीदवार अब 16 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Feb 15, 2021 / 10:04 pm

Deovrat Singh

exams.jpg

AIMA MAT 2021: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, mat.aima.in पर जाकर 16 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी थी।

Click Here More Details

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के CBT का आयोजन 20 फरवरी को किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 16 फरवरी को शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। गौरतलब है कि मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) एक राष्ट्रीय स्तर की मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा है, जो 600 से अधिक बी-स्कूलों में एमबीए / पीजीडीएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। MAT 2021 के लिए फरवरी सेशन की परीक्षा सीबीटी (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इंटरनेट आधारित परीक्षा (IBT) और पेन-पेपर आधारित परीक्षा (PBT) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉगइन करें।

Online Registration Process
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, mat.aima.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर फ्रेश कैंडिडेट टू क्रिएट लॉगइन लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि दर्ज कर सबमिट करें। अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफाई करें। इसके बाद कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस लिंक पर क्लिक करें। अब अपनी ई-मेल आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ भर कर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद, अपना फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें। भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

Home / Education News / AIMA MAT 2021: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए अब 16 फरवरी तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो