scriptIIM, विशाखापत्तनम से करें MBA कोर्स, बनेगा बेहतर कॅरियर | Apply for MBA course in IIM Visakhapattanam | Patrika News
शिक्षा

IIM, विशाखापत्तनम से करें MBA कोर्स, बनेगा बेहतर कॅरियर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), विशाखापत्तनम ने हाल ही डिजिटल गवर्नेंस एंड मैनेजमेंट में मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

जयपुरOct 21, 2019 / 05:56 pm

सुनील शर्मा

IIM, indian institute of management, management course, career courses, education news in hindi, education, MBA, PG Diploma

IIM, indian institute of management, management course, career courses, education news in hindi, education, MBA, PG Diploma

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), विशाखापत्तनम ने हाल ही डिजिटल गवर्नेंस एंड मैनेजमेंट में मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2019-21 में संचालित होने वाले इस प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट की उम्र ५० वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से संबंधित विषय या संकाय में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास कम से कम 5 वर्षीय कार्यानुभव का होना जरूरी है।

ये भी पढ़ेः एनीमेशन में बनाएं शानदार कॅरियर और कमाएं हर महीने लाखों की तनख्वाह

ये भी पढ़ेः 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने के बाद ऐसे चुनें Courses

चयन : कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के अलावा केस एनालिसिस संग लिखित परीक्षा, ग्रुप डिसकशन और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : https://www.iimv.ac.in/images/MBA_DGM_2019-21_Information_Brochure.pdf

Home / Education News / IIM, विशाखापत्तनम से करें MBA कोर्स, बनेगा बेहतर कॅरियर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो