scriptशानदार कॅरियर के लिए NIPGR से करें प्लांट बायोलॉजी में Ph.D. | Apply for Ph.D. in plant Biology in NIPGR | Patrika News
शिक्षा

शानदार कॅरियर के लिए NIPGR से करें प्लांट बायोलॉजी में Ph.D.

NIPGR, नई दिल्ली ने प्लांट बायोलॉजी में पीएचडी के लिए आवेदन मांगे हैं।

जयपुरMay 17, 2019 / 12:41 pm

सुनील शर्मा

forest,research,Education News,career courses,education news in hindi,

career courses, education news, education news in hindi, forest, research,

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट जीनोम रिसर्च (NIPGR), नई दिल्ली ने प्लांट बायोलॉजी में पीएचडी के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीटों की संख्या २५ है। एंट्रेंस टेस्ट १ जुलाई और इंटरव्यू २ जुलाई, २०१९ को आयोजित किया जाएगा। एंट्रेंस टेस्ट में पासिंग माक्र्स या अधिक अंक पाने वाले को ही इंटरव्यू में शामिल होने को मिलेगा।

आवेदन की अंतिम तिथि: 28 मई, २०१९

आवश्यक योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ५५ फीसदी अंकों के साथ सम्बंधित विषय में एमएससी या समकक्ष में डिग्री प्राप्त होना चाहिए।

एडमिशन प्रोसेस : एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के मुताबिक प्रवेश दिया जाएगा।

यहां नोटिफिकेशन देखें : http://www.nipgr.ac.in/careers/phd_admission.php

Home / Education News / शानदार कॅरियर के लिए NIPGR से करें प्लांट बायोलॉजी में Ph.D.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो