scriptCBSE Result 2024: दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट में किया यह कमाल, कहीं नहीं टिक सके यह स्कूल | C Central School topped in class 10th and Navodaya Vidyalaya topped in class 12th | Patrika News
शिक्षा

CBSE Result 2024: दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट में किया यह कमाल, कहीं नहीं टिक सके यह स्कूल

cbse result 2024

अजमेरMay 14, 2024 / 08:24 pm

raktim tiwari

cbse result 2024

cbse result 2024

दस साल बाद जवाहर नवोदय विद्यालय को दूसरे पायदान पर धकेला है। इनके मुकाबले निजी और सरकारी स्कूल ज्यादा कामयाबी नहीं पा सके। बारहवीं में नवोदय विद्यालय लगातार 16 वीं बार टॉप रहे।

 सीबीएसई दसवीं के नतीजे में इस बार केंद्रीय विद्यालयों ने धाक जमाई है। अजमेर में रीजन में केंद्रीय विद्यालयों ने करीब दस साल बाद जवाहर नवोदय विद्यालय को दूसरे पायदान पर धकेला है। इनके मुकाबले निजी और सरकारी स्कूल ज्यादा कामयाबी नहीं पा सके। बारहवीं में नवोदय विद्यालय लगातार 16 वीं बार टॉप रहे। केंद्रीय विद्यालयों को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है।
केंद्रीय विद्यालय का परिणाम

दसवीं में केंद्रीय विद्यालय का परिणाम 99.49 प्रतिशत (पिछले साल 98.71) रहा। पिछले साल के मुकाबले केंद्रीय विद्यालयों के परिणाम में 0.78 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। नवोदय विद्यालय का परिणाम 99.38 प्रतिशत (पिछले साल 98.71) रहा है। पिछले बार की तुलना में परिणाम में 0.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
तीसरे स्थान पर

निजी स्कूल 97.25 प्रतिशत (पिछले साल 97.56) के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इनके परिणाम में 0.31 प्रतिशत की गिरावट हुई है। सरकारी स्कूल 92.50 प्रतिशत (पिछले साल 91.52) के साथ चौथे पायदान पर रहे। बीते साल के मुकाबले इनके परिणाम में 0.98 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
नवोदय विद्यालय का परिणाम

इसी तरह बारहवीं में नवोदय विद्यालय का परिणाम 99.58 प्रतिशत (पिछले साल 98.53) रहा है। इस साल इनके परिणाम में 1.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। द्वितीय स्थान पर रहे केंद्रीय विद्यालयों का परिणाम 99.17 प्रतिशत (बीते साल 92.17) रहा है। इनके परिणाम में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
परिणाम में 6.68 प्रतिशत की गिरावट

तीसरे स्थान पर रहे निजी स्कूल का परिणाम 89.25 प्रतिशत (पिछले साल 89.98) रहे। इनके परिणाम में 0.75 प्रतिशत की गिरावट हुई है। चौथे स्थान पर रहे सरकारी स्कूल का परिणाम 84.22 प्रतिशत (पिछले साल 70.90) रहा है। इनके परिणाम में 6.68 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
पढ़ें यह खबर भी: नाबालिगों को दिखाता था अश्लील वीडियो, मोबाइल की हिस्ट्री से हुआ ये खुलासा

इन विषयों के परिणाम रहे शत-प्रतिशत

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग, केपिटल मार्केट, कॉस्ट एकाउन्टिंग, इंटीग्रेटेड ट्रांजिक्शन ऑपरेशन, इवोल्यूशन एन्ड फॉर्म मार्केटिंग मैनेजमेंट, फूड सर्विसेज, ह्मूमन राइट्स, डाटा बेस मैनेजमेंट, वेब डिजाइनिंग उर्दू, हिन्दी म्यूजिक, इंग्लिश ग्राफिक्स, ग्राफिक्स, फॉरेन स्टडीज, कथक नृत्य, एग्रीकल्चर, हेरीटेज क्राफ्ट, मास मीडिया, नॉलेज ट्रेड एन्ड प्रेक्टिस, एनसीसी, उर्दू कोर, संस्कृत कोर, पंजाबी, गुजराती, फे्रंच, अरबी, टाइपोग्राफी, फूड प्रोडक्ट्स, फूड ब्रेवरेज, जियोस्पिटल।
डिजिटल मार्कशीट सुविधा

सीबीएसई ने विद्यार्थियों को डिजिटल मार्कशीट-सर्टिफिकेट की सुविधा उपलब्ध कराई है। सभी विद्यार्थियों का डाटा डिजिटल वॉलेट में सुरक्षित रहेगा। विद्यार्थी जब चाहें तब वॉलेट से अपना डाटा चेक कर सकेंगे।
हेल्प लाइन सुविधा

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सीबीएसई ने हेल्पलाइन सुविधा जारी रखने का फैसला किया है। बारहवीं के विद्यार्थी कॅरियर, कॉलेज-यूनिवर्सिटी में प्रवेश को लेकर विशेषज्ञों से चर्चा कर सकेंगे। इसी तरह दसवीं के विद्यार्थी कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के विषय चयन और अन्य जानकारी ले सकेंगे।
देनी होगी कंपार्टमेंट
अजमेर रीजन में शामिल राजस्थान और गुजरात के करीब 11 हजार विद्यार्थियों के कंपार्टमेंट आई है। इनमें दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी शामिल हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म जल्द भरे जाएंगे। इनकी परीक्षा जुलाई में होंगी। रिजल्ट अगस्त में जारी होंगे।
रिजल्ट का था इंतजार

​देशभर में 39 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट का इंतजार था। दसवीं की परीक्षा मार्च और बारहवीं की अप्रेल में खत्म हुई थी। इनमें अजमेर सहित प्रयागराज, दिल्ली, ईस्ट, दिल्ली वेस्ट, चेन्नई, बेंगलूरू, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, चंडीगढ़, नोएडा, पंचकुला, पुणे, भुवनेश्वर, पटना, देहरादून, विजयवाड़ा और भोपाल रीजन के विद्यार्थी शामिल हैं। बारहवीं और दसवीं के नतीजों में लड़कियां लगातार टॉप रही हैं। छात्र-छात्राओं के नतीजे में करीब 6 प्रतिशत का फासला रहा है।

Hindi News/ Education News / CBSE Result 2024: दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट में किया यह कमाल, कहीं नहीं टिक सके यह स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो