scriptCBSE: बोर्ड ने की लड़कियों के लिए बड़ी घोषणा, होगा ये फायदा | CBSE: Board scholarship for single girl child | Patrika News
शिक्षा

CBSE: बोर्ड ने की लड़कियों के लिए बड़ी घोषणा, होगा ये फायदा

CBSE: सभी आवेदक छात्राओं को फॉर्म के साथ ही अपने बैंक का नाम, अकाउंट नम्बर, RTGS/ NEFT/ IFSC code तथा बैंक का पता भी लिखना चाहिए।

Oct 02, 2019 / 02:37 pm

सुनील शर्मा

cbse, cbse board, cbse exam, cbse school, govt school, education news in hindi, education, scholarship, scholarships, scholarships in india,

CBSE Board Notification

CBSE: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने हाल ही मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के तहत ११वीं व १२वीं कक्षा में अध्ययन कर रहीं एकल बालिका संतान को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना की शुरुआत बालिकाओं की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। १८ अक्टूबर, २०१९ तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशन योग्यता : मेरिट बेस्ड स्कॉलरशिप होने के नाते १०वीं कक्षा में न्यूनतम ६० प्रतिशत अंकों के अलावा मेरिट अंक प्राप्त होने चाहिए।

छात्रवृत्ति : अधिकतम दो वर्ष के लिए स्टूडेंट को प्रति माह ५०० रुपए स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाएंगे। छात्रवृत्ति ECS/ NEFT के जरिए छात्राओं को उपलब्ध करवाई जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई
सभी आवेदक छात्राओं को फॉर्म के साथ ही अपने बैंक का नाम, अकाउंट नम्बर, RTGS/ NEFT/ IFSC code तथा बैंक का पता भी लिखना चाहिए। साथ ही फॉर्म पर आवेदक छात्रा के हस्ताक्षर होने चाहिए। फॉर्म के साथ ही क्लास XI की मार्कशीट, आधार नम्बर तथा बैंक की पास बुक अथवा कैंसिल चैक की कॉपी भी साथ में अटैच करनी है।

फॉर्म डाउनलोड करने तथा छात्रवृत्ति से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां देखें : http://cbse.nic.in/Scholarship/Webpages/SGC%20Sship%20Scheme.pdf

Home / Education News / CBSE: बोर्ड ने की लड़कियों के लिए बड़ी घोषणा, होगा ये फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो