scriptCLAT 2020 : 22 अगस्त को होगी परीक्षा, 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन | CLAT 2020 : Apply till 10 July, exam on 22 August | Patrika News
शिक्षा

CLAT 2020 : 22 अगस्त को होगी परीक्षा, 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

CLAT 2020 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test) (CLAT 2020) का आयोजन 22 अगस्त को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर 10 जुलाई तक ऐसा कर सकते हैं। CLAT पहले 10 मई को आयोजित होनी थी, जिसे बढ़ाकर 24 मई कर दिया गया और फिर 21 जून। उम्मीदवारों को दो घंटे की परीक्षा में 150 प्रश्नों को हल करना होगा।

जयपुरJun 30, 2020 / 07:34 pm

जमील खान

CLAT 2020

CLAT 2020

CLAT 2020 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test) (CLAT 2020) का आयोजन 22 अगस्त को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर 10 जुलाई तक ऐसा कर सकते हैं। CLAT पहले 10 मई को आयोजित होनी थी, जिसे बढ़ाकर 24 मई कर दिया गया और फिर 21 जून। उम्मीदवारों को दो घंटे की परीक्षा में 150 प्रश्नों को हल करना होगा। इसमें सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

Gauhati University PG admissions : नहीं देनी होगी प्रवेश परीक्षा, शुल्क माफ

वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 अंक हासिल करने होंगे। परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को लॉ के स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है। स्नातक कोर्सेस के लिए सवाल अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स (न्यूमेरिकल एबिलिटी), लीगल एप्टीट्यूट और लॉजिकल रीजनिंग शामिल हैं। पीजी कोर्स में कॉम्प्रिहेंशन आधारित प्रश्न आएंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी।

Home / Education News / CLAT 2020 : 22 अगस्त को होगी परीक्षा, 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो