scriptCLAT Registration 2022 : 1 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, मई 2022 में होगी परीक्षा | CLAT 2022 application window to open on January 1, exam May 2022 | Patrika News
शिक्षा

CLAT Registration 2022 : 1 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, मई 2022 में होगी परीक्षा

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, CLAT 2022 परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2022 से शुरू होगी। इसकी परीक्षा 8 मई, 2022 से शुरू होगी।

Dec 27, 2021 / 01:01 pm

Shaitan Prajapat

CLAT Registration 2022

CLAT Registration 2022

CLAT Registration 2022: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, CLAT 2022 परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2022 से शुरू होगी। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदना करना चाहते है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:—
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख : 27 दिसंबर, 2020
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख : 01 जनवरी, 2021
आवेदन करने की आखिरी तारीख : 31 मार्च 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख : अभी घोषित नहीं
परीक्षा की तारीख : 09 मई, 2021

 

8 मई को होगी परीक्षा:—
CLAT के लिए आवेदन के लिए विंडो 31 मार्च, 2022 तक खुली रहेगी। इसकी परीक्षा 8 मई, 2022 से शुरू होगी। ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाली ये परीक्षा शाम 3 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी। यह एक राष्ट्रीय स्तर की कानून प्रवेश परीक्षा है, जो 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तुत 5 वर्षीय एकीकृत एलएलबी और एक वर्षीय एलएलएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

यह भी पढ़ें

High Court Recruitment 2021-22 : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन


कौन कर सकता है आवेदन:—
इस के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंकों (एससी / एसटी उम्मीदवारों के मामले में 40% अंक) के साथ कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा मार्च/अप्रैल 2022 में अर्हक परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते है। कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम 50% कुल अंकों (एससी और एसटी उम्मीदवारों के मामले में 45%) के साथ एलएलबी की डिग्री होनी जरूरी है।

यह भी पढ़ें

Indian Navy Recruitment 2021 : नौसेना नाविक के लिए भर्ती, जल्दी करें आवेदन


आवेदन शुल्क:—
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए : 4000 रुपए
एससी, एसटी और बीपीएल उम्मीदवारों के लिए : 3,500 रुपए
नोट— उम्मीदवारों को ऑनलाइन भुगतान गेटवे का उपयोग करना होगा।

Hindi News/ Education News / CLAT Registration 2022 : 1 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, मई 2022 में होगी परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो