संस्कार के लिए इंतजार किया जा सकता है लेकिन…
मृतक के बेटे मिथिलेश यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा, “मेरी मां का आज निधन हो गया। वह वापस नहीं आएंगी। दाह संस्कार के लिए इंतजार किया जा सकता है, लेकिन मतदान का नहीं किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव अब पांच साल बाद ही आएगा। यही वजह है कि हमारे परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर इस मामले पर चर्चा की और अपनी मां का अंतिम संस्कार करने का फैसला मतदान करने के बाद तय किया।”
बिहार में आठ लोकसभा क्षेत्र में हो रही है वोटिंग
महिला के अंतिम संस्कार की कार्यवाही में शामिल होने से पहले परिवार के सदस्य मतदान केंद्र संख्या 115 पर मतदान करने गए और मतदान किया। इसके बाद वे अंतिम संस्कार के लिए गए। आपको बता दूं कि आज सातवें और अंतिम चरण में बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है। ये संसदीय क्षेत्र हैं- पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, नालंदा और जहानाबाद।