scriptExam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने GK एग्जाम की तैयारी | exam guide: gk exam mock test paper in hindi | Patrika News

Exam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने GK एग्जाम की तैयारी

locationजयपुरPublished: Nov 26, 2019 05:41:47 pm

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Online Mock Test Exam Guide

exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) – भारत और बांग्लादेश के बीच देश का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच किस मैदान पर खेला जायेगा?
(अ) ईडन गार्डन्स स्टेडियम
(ब) अरुण जेटली स्टेडियम
(स) वानखेड़े स्टेडियम
(द) नेहरु स्टेडियम

प्रश्न (2) – यूनेस्को की यूसीसीएन सूची में हाल ही भारत के किस शहर को पाक-कला श्रेणी में शामिल किया गया है?
(अ) टोंक
(ब) लखनऊ
(स) हैदराबाद
(द) अमृतसर

प्रश्न (3) – झारखंड विधानसभा चुनावों को कितने चरणों में कराये जाने की घोषणा की गई है?
(अ) चार
(ब) पांच
(स) दो
(द) तीन

ये भी पढ़ेः सरकार की नई घोषणा, युवाओं को होगा जबरदस्त फायदा, ऐसे उठाएं लाभ
ये भी पढ़ेः “किसान चाची” नेता से अभिनेता तक सबने की तारीफ, आज भी करती हैं ये अनोखा काम

प्रश्न (4) – सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने किस पुलिस के नये हेडक्वार्टर का उद्घाटन किया?
(अ) गुजरात प्रदेश पुलिस
(ब) राजस्थान पुलिस
(स) चंडीगढ़ पुलिस
(द) दिल्ली पुलिस

प्रश्न (5) – 1448 ई. में चित्तौड़ में विजय स्तम्भ की स्थापना किसने की थी?
(अ) महाराणा प्रताप
(ब) हम्मीरदेव
(स) राणा कुम्भा
(द) रतन सिंह

प्रश्न (6) – ‘कुमारसंभव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा?
(अ) बाणभट्ट
(ब) चंदबरदाई
(स) हरिसेण
(द) कालिदास

प्रश्न (7) – शून्य का आविष्कार किया था-
(अ) आर्यभट्ट ने
(ब) वराहमिहिर ने
(स) भास्कर प्रथम ने
(द) चंदबरदाई ने

प्रश्न (8) – भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी?
(अ) 30 मई, 1953 को
(ब) 1 जनवरी, 1951 को
(स) 1 मार्च, 1942 को
(द) 6 अप्रेल, 1948 को

प्रश्न (9) – वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत कवकों का अध्ययन किया जाता है, कहलाती है-
(अ) फाइकोलॉजी
(ब) माइकोलॉजी
(स) पोमोलॉजी
(द) एम्बियोलॉजी

प्रश्न (10) – काले वन किस देश में पाए जाते हैं?
(अ) रोमानिया
(ब) जर्मनी
(स) फ्रांस
(द) चीन

उत्तरमाला: 1. (अ), 2. (स), 3. (ब), 4. (द), 5. (स), 6. (द), 7. (अ), 8. (द), 9. (ब), 10. (ब)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो