scriptशब्दों को बार-बार बोलने से भाषा जल्द सीखते हैं बच्चे | Frequently Repeating words help childers learn language quickly | Patrika News
Uncategorized

शब्दों को बार-बार बोलने से भाषा जल्द सीखते हैं बच्चे

अगर आपका बच्चा किसी भाषा को सीखने में संघर्ष कर रहा है तो आप शब्दों को बार-बार दोहराकर उसे भाषा सिखाएं।

Feb 24, 2017 / 12:12 pm

santosh

अगर आपका बच्चा किसी भाषा को सीखने में संघर्ष कर रहा है तो आप शब्दों को बार-बार दोहराकर उसे भाषा सिखाएं। एक अध्ययन में यह सामने आया है कि बच्चे उस चीज का नाम आसानी से याद रख सकते हैं जिसे लगातार दोहराकर बोला गया हो जैसे, रात-रात, दिन-दिन आदि। ब्रिटेन के एडिनबर्ग विवि के शोधार्थी मिटसुहिको ओटा का कहना है कि हमारे अध्ययन के दौरान पहली बार इस तरह के साक्ष्य मिले हैं कि बच्चे दोहराव के साथ शब्द जल्दी सीखते हैं। 
यही कारण है कि दुनिया की विभिन्न संस्कृतियों में बच्चों को सिखाने के लिए शब्दों को बार-बार दोहराया जाता है, जैसे पापा, दादा, मामा, काका, चाचा आदि। इस अध्ययन के दौरान शोध दल ने 18 महीने के बच्चों पर विभिन्न तस्वीरों और कंप्यूटर स्क्रीन के माध्यम से अध्ययन किया। उनकी आंखों की पुतलियों की रिकॅार्डिंग से पता चला कि दोहराव वाली चीजों से तेजी से सीखते हैं। यह अध्ययन लैंग्वेज लर्निग एंड डवलपमेंट जर्नल में प्रकाशित हुआ।

Home / Uncategorized / शब्दों को बार-बार बोलने से भाषा जल्द सीखते हैं बच्चे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो