शिक्षा

GK Exam: एग्जाम्स में पूछे जाते हैं भारतीय इतिहास संबंधी ये सवाल

GK Exam: आम तौर पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय इतिहास संबंधी कुछ प्रश्न ऐसे पूछे जाते हैं जिन पर हम ध्यान नहीं देते और याद नहीं करते। जानिए ऐसे ही प्रश्नों के बारे में

जयपुरDec 13, 2019 / 02:08 pm

सुनील शर्मा

Indian History GK Exam Questions Answers in Hindi

GK Exam: आम तौर पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय इतिहास संबंधी कुछ प्रश्न ऐसे पूछे जाते हैं जिन पर हम ध्यान नहीं देते और याद नहीं करते। जानिए ऐसे ही प्रश्नों के बारे में

ये भी पढ़ेः पढ़ाई-लिखाई नहीं, स्पोर्ट्स में बनाएं कॅरियर, धोनी-कोहली की तरह बनेंगे करोड़पति

ये भी पढ़ेः बहनों को पढ़ाने के लिए लडक़ी के भेष में करते थे डांस, ऐसी अनोखी थी इनकी कहानी

किसने सबसे पहले यूरोप को भारत से अवगत कराया था? — सिकंदर (अलेक्जेंडर)
बीसी (BC) का सही संक्षेप क्या है? — बिफोर क्राइस्ट
रजिया सुल्तान की मृत्यु कब हुई थी? — 14 अक्टूबर, 1240
कुतुब्बुद्दीन ऐबक ने गुलाम वंश की स्थापना कब की थी? — 1206 ईस्वी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी? — 28 दिसंबर, 1885
चोल साम्राज्य के संस्थापक कौन थे? — विजयलाया चोल

ये भी पढ़ेः फूड ट्रक कल्चर: युवाओं के लिए नया शानदार कॅरियर, जानें कैसे क्या करें

ये भी पढ़ेः आजमाएं ये टिप्स तो पक्का कामयाब होगा आपका स्टार्टअप बिजनेस

किस सतवाना राजा ने अपनी माता का नाम अपने नाम से जोड़ा था? — गौतमी पुत्र शातकर्णी
रायगढ़ जिले के कबरा पहाड़ नामक स्थान में किस काल के औजार प्राप्त हुए हैं? — मध्य युग
छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक क्षेत्रों पर किसका विस्तार है? — अवर्गीकृत रवेदार चट्टान
सिकंदर के आक्रमण के दौरान पश्चिमोत्तर भारत कितने राज्यों में विभाजित था? — 28

ये भी पढ़ेः पढ़ाई में नहीं आर्ट में यूं बनाया कॅरियर, आज लाखों में बिकती है इनकी हर कृति

ये भी पढ़ेः इस एक मंत्र से दिन दूना रात चौगुना बढ़ेगा बिजनेस, आज ही आजमाएं
ये भी पढ़ेः गए थे वॉलीबॉल खेलने लेकिन क्रिकेट में हुआ सलेक्शन, फिर यूं बना दिए रिकॉर्ड्स

विक्रम संवत की शुरुआत कब हुई थी? — 57 ईसा पूर्व
ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी? — 31 दिसंबर, 1600 ईस्वी
मुमताज महल की मृत्यु कब हुई थी? — 17 जून, 1631
जोधपुर की स्थापना एक राजपूत ने 1459 में की थी, उनका नाम क्या है? — राव जोधा
बंगाल के पहले गवर्नर जनरल कौन थे? — लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग्स
दक्षिण भारत का पहला शासक कौन था जिसने स्वर्ण सिक्के जारी किए थे? — पुल्केशी द्वितीय
किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश भारत में कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी? — रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773
दीपावली के बाद बस्तर में मनाए जाने वाले किस त्योहार में पृथ्वी की पूजा होती है? — माटी तिहार

Home / Education News / GK Exam: एग्जाम्स में पूछे जाते हैं भारतीय इतिहास संबंधी ये सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.