7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google Paid Internships 2025: इस ब्रांच से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों के लिए गूगल में पेड इंटर्नशिप करने का मौका, यहां देखें डिटेल्स 

Google Paid Internships 2025: गूगल ने जनवरी 2025 में शुरू होने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां देखें डिटेल्स-

less than 1 minute read
Google source verification
Google Paid Internships 2025

Google Paid Internships 2025: अगर आप भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। हर युवा का सपना होता है कि वो गूगल में काम करें। ऐसे में गूगल आपके इस सपने को पूरा करने के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। गूगल ने जनवरी 2025 में शुरू होने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। इस इंटर्नशिप की खास बात ये है कि इसे करने वाले युवाओं को 12-14 हफ्ते के दौरान गूगल पैसा भी देगा।

यहां देखें अप्लाई करने के लिए योग्यता (Eligibility For Google Paid Internships 2025)


ऐसे छात्र जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में पीएचडी कर रहे हों, वे इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2025 है। आवेदन करने के लिए गूगल की आधिकारिक वेबसाइट google.com/about/careers पर जाना होगा। आवेदकों के पास बैचलर डिग्री या उसके बराबर का प्रैक्टिकल अनुभव होना चाहिए। साथ ही Python, C, C++, Java, JavaScript जैसे किसी एक या उससे ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में आठ साल का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का एक्सपीरियंस होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रुख करें।

यह भी पढ़ें- IIT Delhi ने IIT Bombay को पछाड़ा, इस चीज को लेकर कर दिखाया कमाल

इन शहरों में काम करने का मिलेगा मौका 

इंटर्नशिप के दौरान अभ्यर्थियों को बेंगलुरु या हैदराबाद में काम करना होगा। गूगल की इस इंटर्नशिप के दौरान सभी कैंडिडेट्स को गूगल के चैलेंजिंग टेक्निकल प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिलेगा। साथ ही टीम के साथ काम करने का मौका मिलेगा। कैंडिडेट्स को टीम की प्राथमिकताएं तय करने के अलावा रणनीति को तैयार कर लागू करने और विभिन्न टीमों के साथ निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग