6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

School Students: दक्षिण एशियाई देशों के बच्चे स्कूलों में सबसे ज्यादा बिता रहे समय, खेल के घंटे हो रहे खत्म

अमरीकी संगठन वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में जहां छात्र औसतन प्रतिदिन 4.5 से 10 घंटे स्कूल में बिताते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Mar 06, 2025

School Students

School Students

School Students: दुनिया भर में दक्षिण एशियाई देशों के बच्चे स्कूलों में सबसे ज्यादा घंटे पढ़ाई कर रहे हैं। गौर करने की बात यह है कि इस सूची में भारत के छात्र सबसे आगे नहीं हैं। अमरीकी संगठन वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में जहां छात्र औसतन प्रतिदिन 4.5 से 10 घंटे स्कूल में बिताते हैं। इसमें थाईलैंड के बच्चे 9.5 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई के साथ इस चार्ट में सबसे ऊपर हैं, जबकि ब्राजील के बच्चे सबसे कम चार घंटे ही प्रतिदिन स्कूल में बिताते हैं। वहीं, अमरीका में स्कूली छात्र प्रतिदिन करीब 7 घंटे और जापान में छह घंटे स्कूलों में बिताते हैं। इस रिपोर्ट में भारत के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन, भारत की बात करें तो एसोचैम की 2012 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के एक महानगरीय शहर का छात्र स्कूल में 7-8 घंटे बिताते हैं। वहीं, कुछ छात्र तो प्रतिदिन 10 घंटे भी स्कूल में बिता रहे हैं।

School Students: एशियाई देशों में स्कूली घंटे ज्यादा होने के कारण

  1. कठोर शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा

यहां छात्रों पर अच्छे अंक प्राप्त करने पर काफी जोर रहता है। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने अपने अध्ययन में कहा है कि कई एशियाई देशों में कठोर परीक्षा प्रणालियां हैं जो छात्रों के लिए मुश्किल शैक्षणिक और कैरियर पथ तय कर देते हैं। जिससे अध्ययन पर ध्यान और अधिक केंद्रित हो जाता है।
विभिन्न एशियाई स्कूलों में उच्च शिक्षा के लिए प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं और प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए छात्र परीक्षा की तैयारी में घंटों समय लगाते हैं, ठीक उसी तरह जैसे भारत में छात्र कक्षा 9 या उससे पहले से ही जेईई और एनईईटी की तैयारी शुरू कर देते हैं।

  1. शिक्षा पर सांस्कृतिक जोर

एशिया में शिक्षा को अक्सर सफलता, स्थिरता और पारिवारिक सम्मान के मार्ग के रूप में देखा जाता है। कई एशियाई संस्कृतियों का मानना है कि शैक्षणिक उपलब्धि भविष्य को निर्धारित करती है।

  1. शिक्षा नीतिकई एशियाई देश छात्रों के लिए स्कूल के बाद ट्यूशन और स्कूल के घंटों के बाद अतिरिक्त अध्ययन सत्र की अनुमति देते हैं, जो अतिरिक्त अध्ययन घंटों की संस्कृति को प्रोत्साहित करता है। उदाहरण: दक्षिण कोरिया का 'हागवॉन', जापान के 'जुकू' प्रशिक्षण सत्र।

School Life: एक्सपर्ट- कठिन हो रहा बच्चों का जीवन

साइंटिफिक कमेटी की सदस्य डॉ. स्वाति घाटे के अनुसार आज छात्र दो दशक पहले की तुलना में बहुत कठिन जीवन जी रहे हैं। स्कूल और कई कोचिंग कक्षाओं के बीच - चाहे वह पढ़ाई के लिए हो या कौशल निर्माण के लिए - उनके पास आराम करने और खाने के लिए भी पर्याप्त समय नहीं होता। आराम करने और खेलने के घंटे जैसे खत्म ही होते जा रहे हैं। माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ समय बिताना भी बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी है। बच्चों के लिए स्कूली घंटे 6 से अधिक नहीं होना चाहिए।

यह खबर पढ़ें:-Delhi School Admission 2025-26: दिल्ली में ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के बच्चों के लिए पहले ड्रॉ के नतीजे आज आएंगे, ऐसे कर पाएंगे चेक


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग