19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIIMS NORCET 8: इन तारीखों पर होगी एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा, जान लें कब तक कर सकते हैं आवेदन

AIIMS: इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Mar 06, 2025

AIIMS NORCET 8

AIIMS NORCET 8

AIIMS NORCET 8 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज(AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के स्टेज I और स्टेज 2 की परीक्षा तारीखें जारी कर दी है। एम्स (चरण 1) परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं NORCET (चरण II) परीक्षा 2 मई 2025 हो होगी। इसके लिए आवेदन 17 मार्च, 2025 तक किया जा सकता है।

यह खबर पढ़ें:-Delhi School Admission 2025-26: दिल्ली में ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के बच्चों के लिए पहले ड्रॉ के नतीजे आज आएंगे, ऐसे कर पाएंगे चेक

AIIMS NORCET 8: ये होनी चाहिए योग्यता

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार का भारतीय या राज्य नर्सिंग परिषद में नर्स एवं मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास 50 बेड वाले अस्पताल में कम से कम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

AIIMS: ऐसे कर सकते हैं आवेदन


आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होमपेज पर “Important Announcements” सेक्शन में Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET-8) लिंक पर क्लिक करें।

उसके बाद “न्यू रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

लॉग इन कर आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।

निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

यह खबर पढ़ें:-ये हैं देश के टॉप IIT, यहां होता है जमकर प्लेसमेंट

AIIMS NORCET 8 Exam Pattern: ये रहेगा परीक्षा पैटर्न


परीक्षा पैटर्न की बात करें तो प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के 100 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें चार विकल्प शामिल होंगे। सामान्य ज्ञान और योग्यता से संबंधित 20 MCQ और नर्सिंग कोर्स के सिलेबस से संबंधित 80 MCQ पूछे जाएंगे।