scriptसात साल के बच्चे की ईमानदारी ने जीता Rajinikanth का दिल, मिला यह बड़ा तोहफा | Honesty of 7 year old boy wins heart of superstar Rajinikanth | Patrika News
शिक्षा

सात साल के बच्चे की ईमानदारी ने जीता Rajinikanth का दिल, मिला यह बड़ा तोहफा

तमिल नाडु के इरोड़ जिले के रहने वाले एक सात साल के बच्चे ने सुपरस्टार रजनीकांत का दिल जीत लिया है।

Jul 17, 2018 / 03:09 pm

जमील खान

Rajinikanth

Rajinikanth

तमिल नाडु के इरोड़ जिले के रहने वाले एक सात साल के बच्चे ने सुपरस्टार रजनीकांत का दिल जीत लिया है। दरअसल, बच्चे को उसके स्कूल के पास एक वॉलेट मिला था जिसमें 50 हजार रुपए थ्रे। इतने सारे रुपए देखने के बाद भी बच्चे का दिल नहीं डोला और उसने वह रकम लौटा दी। बच्चे की यह ईमानदारी बड़ों के लिए भी एक सीख है। बच्चे की ईमानदारी रजनीकांत के दिल को छू गई और उन्होंने उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने का फैसला किया है।

सात साल का मोहम्मद यासीन तमिल नाडु के इरोड़ जिले की पंचायत यूनियन प्राइमरी स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है। खबरों के मुताबिक, 12 जुलाई को यासीन को स्कूल के पास एक वॉलेट मिला जिसमें 100 और 500 रुपए के नोट थे और कुल रकम 50 हजार थी। वॉलेट को उठाने के तुरंत बाद यासीन ने उसे स्कूल प्रिंसीपल को दे दिया जिन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक साक्षी जी के पास जमा करवा दिया। बाद में, ईमानदारी के लिए यासीन की तारीफ की गई। ‘द लास्ट मिनट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी ने ईमानदारी के लिए बालक और स्कूल टीचर की तारीफ की। ईमानदारी के चलते पुलिस कर्मियों ने बच्चे को स्कूल यूनिफॉर्म और अन्य सामान दिया गया।

घटना के चार दिन बाद, 16 जुलाई को सुपर स्टार रजनीकांत ने मोहम्मद यासीन की ईमानदारी की तारीफ करते हुए उसकी पूरी शिक्षा का खर्च उठाने का फैसला किया है। वहीं, रजनीकांत ने यासीन और उसके परिजनों को पोएस गार्डन स्थित अपने आवास पर भी बुलाया।

यासीन के लिए यह बात कही अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रजनीकांत ने कहा कि आज के समय में लोग चंद रुपयों के लिए धोखाधड़ी, चोरी और यहां तक हत्या भी कर देते हैं। इस बच्चे (यासीन) ने इतनी बड़ी रकम हाथ में आने के बाद भी कहा कि यह रुपए उसके नहीं हैं और उसने तुरंत उसे स्कूल प्रिंसिपल को दे दिए। सचमुच, इसे आप ईमानदारी ही कहेंगे। यह एक महान गुण है। इसके अलावा, रजनीकांत ने यासीन के माता-पिता की भी प्रशंसा की और उन्हें दिल से शुभकामनाएं दी।

यासीन की शिक्षा का खर्च उठाएंगे रजनीकांत
रजनीकांत ने आगे बताया कि यासीन अभी सरकारी स्कूल में पढ़ रहा है। उसे अभी वहीं पढऩे दें। इसके बाद, वह जो भी पढऩा चाहेगा, मैं उसका पूरा खर्च उठाउंगा। वह सभी बच्चों और बड़ों के लिए प्रेरणा है।

Home / Education News / सात साल के बच्चे की ईमानदारी ने जीता Rajinikanth का दिल, मिला यह बड़ा तोहफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो