scriptIGNOU TEE December 2020-21 Result जारी, इग्नू दिसंबर सत्रांत परीक्षा के परिणाम यहां से करें चेक | How To Check IGNOU TEE December 2020-21 Result | Patrika News
शिक्षा

IGNOU TEE December 2020-21 Result जारी, इग्नू दिसंबर सत्रांत परीक्षा के परिणाम यहां से करें चेक

IGNOU TEE December 2020-21 Result:
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने दिसंबर सत्रांत परीक्षाओं के रिजल्ट 2021 जारी कर दिए हैं।
परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर उपलब्ध है।

Feb 23, 2021 / 10:13 pm

Deovrat Singh

IGNOU TEE December 2020-21 Result: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने दिसंबर सत्रांत परीक्षाओं के रिजल्ट 2021 जारी कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित होने वाले विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इग्नू टीईई दिसंबर रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए विद्यार्थियों को अपना 9 अंकों का रोल नंबर दर्ज करना होगा।

Click Here For Check Result

विश्वविद्यालय 22 फरवरी तक की सिर्फ उन्हीं कोर्सेस की परीक्षाओं के लिए नतीजों की घोषणा की गई है, जिनके सभी पेपरों की परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं। इग्नू के अपडेट के मुताबिक अन्य कोर्सेस के टर्म-ईंड, असाइनमेंट, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के नतीजों की घोषणा जल्द ही रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी।

इससे पहले, विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2020 के लिए प्रयोगशाला पाठ्यक्रमों की परीक्षा की डेटशीट भी जारी कर दी है। परीक्षाएं 22 मार्च (जीवन विज्ञान), 23 (भौतिकी) और 24 (रसायन विज्ञान) विज्ञान स्नातक (बीएससी) के लिए आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम। इग्नू 8 फरवरी, 2021 से टीईई परीक्षा आयोजित कर रहा है और 13 मार्च, 2021 तक जारी रहेगी।

परिणाम ऐसे करें चेक
सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर टर्म एंड एग्जामिनेशन दिसंबर 2020 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर इग्नू टीईई रिजल्ट दिसंबर 2020 का पेज जाएगा।
इग्नू टीईई दिसंबर रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करें।
अब आपकी स्क्रीन पर इग्नू टीईई दिसंबर रिजल्ट 2021 का पीडीएफ खुल जायेगा।
इग्नू टीईई दिसंबर रिजल्ट 2021 डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

Home / Education News / IGNOU TEE December 2020-21 Result जारी, इग्नू दिसंबर सत्रांत परीक्षा के परिणाम यहां से करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो