scriptUP Board Admit Card 2020: विद्यालयों को 31 जनवरी तक आवंटित करने होंगे एडमिट कार्ड, जरूर चेक करें ये डिटेल्स | How To Download UP Board Admit Card 2020 | Patrika News
शिक्षा

UP Board Admit Card 2020: विद्यालयों को 31 जनवरी तक आवंटित करने होंगे एडमिट कार्ड, जरूर चेक करें ये डिटेल्स

UP Board Admit Card 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सभी स्कूल्स 31 जनवरी तक विद्यार्थियों को ऐडमिट कार्ड…

जयपुरJan 23, 2020 / 12:21 pm

Deovrat Singh

यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2020

यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2020

UP Board Admit Card 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सभी स्कूल्स 31 जनवरी तक विद्यार्थियों को ऐडमिट कार्ड आवंटित कर देंगे। यूपी बोर्ड से दसवीं या बारहवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को शाला प्रधान से एडमिट कार्ड प्राप्त कर लेने चाहिए। एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधार के लिए बोर्ड एक नियत समय तक ही सही कर पाएगा।

ऐडमिट कार्ड परीक्षा के दौरान साथ ले जाना जरूरी है और ऐडमिट कार्ड पर दी गई डीटेल्स ही आगे आपके सर्टिफिकेट और मार्कशीट पर अंकित होगी। इसलिए इन्हें अच्छे से चेक करें। यहां हम आपको ऐडमिट कार्ड लेने के बाद उस पर जरूरी चीजों को चेक करने की जानकारी दे रहे हैं।

ऐडमिट कार्ड पर अपनी विद्यार्थी की डीटेल्स जैसे नाम और पिता का नाम आदि को चेक तक करें। उनमे किसी तरह की स्पेलिंग की गलती न हो। अगर ऐसा है तो तुरंत अपने शाला प्रधान से संपर्क करें। ऐडमिट कार्ड में अपने एग्जाम और विषयों को भी अच्छी तरह से जांचे। उसमें कोई विषय गलत या छूटा न हो। अपने रोल नंबर को भी चेक करें। अगर इसमें कुछ गड़बड़ है तो उसमें भी तुरंत सुधार करें। -इसके अलावा अपने एग्जाम सेंटर को भी देखें। एग्जाम सेंटर का पता भी साफ और सही लिखा होना चाहिए।

इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 55 लाख से ज्यादा विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। इस बार यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च को खत्म हो रही हैं। गाठ वर्ष की भाँती ही इस बार भी यूपी बोर्ड परीक्षा में नक़ल रोकने के लिए दस्ते भी तैयार किए जा रहे हैं।

Home / Education News / UP Board Admit Card 2020: विद्यालयों को 31 जनवरी तक आवंटित करने होंगे एडमिट कार्ड, जरूर चेक करें ये डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो