scriptJEE Advanced Result 2024: जानिए, जेईई परीक्षा के पहले 5 टॉपर का नाम, 7964 छात्राएं हुईं सफल | jee advanced 2024 result date, Jossa kya hai, HEE Advanced Result 2024 | Patrika News
शिक्षा

JEE Advanced Result 2024: जानिए, जेईई परीक्षा के पहले 5 टॉपर का नाम, 7964 छात्राएं हुईं सफल

JEE Advanced Result: जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम सामने आ गया है। इस वर्ष आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने टॉप किया है। जानिए, कब होगी काउंसलिंग

नई दिल्लीJun 09, 2024 / 11:55 am

Shambhavi Shivani

JEE advanced Topper
JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम सामने आ गया है। ऐसे छात्र जिन्होंने ये परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें, जेईई एडवांस पेपर-1 और पेपर-2 मिलाकर कुल 1,80,000 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से करीब 42,248 छात्र पास हुए हैं। कुल पास उम्मीदवारों में से 7964 महिलाएं हैं। 

इन लोगों ने किया टॉप 

इस वर्ष आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक लाकर आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में टॉप किया है। लड़कियो में आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने 360 में से 332 अंक लाकर टॉप किया है।
यह भी पढ़ें
 

8 साल की उम्र में हुई शादी, सब भूलकर दिया नीट एग्जाम, राजस्थान की इस बहादुर बेटी की कहानी जान चौंक जाएंगे

पहले पांच टॉपर्स की लिस्ट (JEE Advanced Toppers List)

 वेद लाहोटी -335- आईआईटी, दिल्ली

आदित्य- 346- आईआईटी, दिल्ली

भोगलापल्ली संदेश- 338 -आईआईट, मद्रास

रिदम केडिया- 337-आईआईटी, रुड़की

पुट्टी कुशल कुमार- 334, आईआईटी, मद्रास

कल से शुरू है जोसा काउंसलिंग (JoSSA Counselling 2024) 

रिजल्ट आने के बाद कल यानी कि 10 जून को जोसा काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। जोसा काउंसलिंग में इस बार पांच राउंड होंगे। छात्रों को उनकी रैंक और चॉइस के आधार पर संस्थान व सीट अलॉट की जाएगी। जेईई एडवांस परीक्षा के आधार पर आईआईटी के इंजीनियरिंग, साइंस एंड आर्किकेटक्ट कोर्स में स्नातक, इंटीग्रेटेड परास्नातक, स्नातक-मास्टर डुअल डिग्री में दाखिला मिलता है। 23 आईआईटी में करीब 17385 सीटें हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट (JEE Advanced Result 2024)

नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं
होमपेज पर लिंक दिया होगा ‘JEE Advanced Result 2024’, इस लिंक पर क्लिक करें
ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें
डिटेल डालने के बाद सबमिट बटन दबाएं
ऐसा करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा

Hindi News/ Education News / JEE Advanced Result 2024: जानिए, जेईई परीक्षा के पहले 5 टॉपर का नाम, 7964 छात्राएं हुईं सफल

ट्रेंडिंग वीडियो