
सीकर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परिणाम बुधवार को जारी हुआ। करीब दो फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ इस बार भी शेखावाटी के झुंझुनूं व सीकर जिले लगातार दूसरी बार प्रदेश में टॉप-2 स्थान पर रहे। वहीं, अंचल के नीमकाथाना जिले ने भी अपने पहले परिणाम में चौथे स्थान के साथ टॉप- 5 में जगह बनाई। जबकि चूरू जिला पिछ़ड़ा है। चूरू जिला परिणाम में 31 वें पायदान पर रहा है। वहीं 97.74 फीसदी परिणाम के साथ झुंझुनूं राजस्थान में पहले तो महज .13 फीसदी के मामूली फासले के साथ 97.61 फीसदी रिजल्ट के साथ सीकर दूसरे स्थान पर रहा। 97.35 फीसदी सहित तीसरे स्थान पर रहे डीडवाना- कुचामन के बाद 96.68 फीसदी अंक के साथ नीमकाथाना ने चौथे स्थान पर कब्जा जमाया। इसी के साथ सीकर की लगातार तीसरे साल प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहने की हेट्रिक भी बन गई है।
तीन साल से दूसरे स्थान पर रहने के साथ सीकर ने इन तीनों सालों में रिजल्ट में छह फीसदी की बढ़ोत्तरी भी की है। 2022 में सीकर 91.36 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर था। 2023 में 4.35 फीसदी की बढ़त के साथ 95.61 और इस बार 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 97.61 फीसदी रिजल्ट के साथ जिला दूसरे स्थान पर काबिज रहा है।
10वीं बोर्ड के परिणाम में इस बार भी बेटियों ने बेटों को पटखनी दी। जिले में छात्रों के 97.25 फीसदी के मुकाबले छात्राओं का परीक्षा इस बार भी 98.07 प्रतिशत रहा। फर्स्ट डिविजन पाने में भी छात्राएं ही फर्स्ट रही। कुल छात्रों में 68.98 तो छात्राओं में 77 फीसदी छात्राओं ने फर्स्ट डिविजन हासिल की।
10वीं बोर्ड परीक्षा में सीकर जिले के कुल 846 विद्यार्थी फेल हुए। इनमें छात्रों की संख्या 551 व छात्राओं की संख्या 295 रही।
10वीं बोर्ड के रिजल्ट में सीकर का प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है। पिछले 13 साल में जिले ने 23.61 फीसदी का सुधार किया है। 2012 में जिले का कुल परिणाम 74 फीसदी था। जो अब 97.61 फीसदी तक पहुंच गया है।
पंजीकृत स्टूडेंट- 35849
परीक्षा दी- 35337
फर्स्ट डिविजन- 25603
सैकंड डिविजन-7917
थर्ड डिविजन-970
पास-1
कुल पास: 34491
परिणाम प्रतिशत-97.61
पंजीकृत- 20359
परीक्षा दी- 20052
फर्स्ट डिविजन- 13833
सैकंड डिविजन-4969
थर्ड डिविजन-699
पास-0
कुल पास-19501
परिणाम प्रतिशत-97.25
पंजीकृत- 15490
परीक्षा दी- 15285
फस्र्ट डिविजन- 11770
सैकंड डिविजन-2948
थर्ड डिविजन- 271
पास-1
कुल पास-14990
परिणाम प्रतिशत: 98.07
2012-74
2013- 76
2014-77
2015-86
2016-84.88
2017-86.27
2018-86.88
2019-87.72
2020-87.64
2021- कोविड की वजह से प्रमोट
2022-91.36
2023-95.63
2024— 97.61
टॉपिक एक्सपर्ट....
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को घोषित कक्षा दसवीं के परिणाम में सीकर की बादशाहत पूरी तरह कायम रही है। असंभव को संभव करके दिखाना ही सीकर के युवाओं की ताकत है। विद्यालयों की लगातार मॉनिटरिंग, विषय अध्यापकों की ओर से प्रभावी शिक्षण आदि खास वजहों से सीकर पूरे प्रदेश में दूसरे पायदान पर है। यहां संस्था प्रधान और शिक्षकों की ओर से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने की जिम्मेदारी भी पूरी शिद्दत के साथ निभाई जा रही है। यही वजह है कि सीकर हर परिणाम में सफलता के झंडे फहरा रहा है। बारहवीं के बाद दसवीं के परिणाम में भी सीकर के सरकारी स्कूलों ने शानदार परिणाम ब्रेक किया है।
सुमन चौधरी, सीबीईओ, पिपराली
Published on:
30 May 2024 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
