scriptKIITEE 2021 Phase I counselling result: पहले राउंड की काउंसलिंग के रिजल्ट जारी, यहां करें चेक | KIITEE 2021 Phase I counselling result announced | Patrika News
शिक्षा

KIITEE 2021 Phase I counselling result: पहले राउंड की काउंसलिंग के रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

KIITEE 2021 Phase I counselling result: KIITEE ने फेज वन 2021 काउंसलिंग के रिजल्‍ट जारी कर दिया है KIITEE-2021 (चरण-2) की ऑनलाइन परीक्षा 17, 18 और 19 जून को होगी। जबकि KIITEE-2021 (चरण-3) की ऑनलाइन परीक्षा 17 और 18 जुलाई को होगी।

नई दिल्लीJun 07, 2021 / 04:29 pm

Pratibha Tripathi

KIITEE 2021 Phase I counselling result

KIITEE 2021 Phase I counselling result

KIITEE 2021 Phase I counselling result: कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी ने KIITEE 2021 के पहले चरण के काउंसलिंग के परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार चरण 1 की काउंसलिंग में उपस्थित हुए थे, वे अपने परिणामों का जानकारी आधिकारिक वेबसाइट kiitee.kiit.ac.in पर देख सकते हैं। KIITEE 2021 फेज वन 2021 परीक्षा का 25 से 27 मई, 2021 तक आयोजित की गई थी जिसके परिणाम 29 मई को घोषित कर दिए गए थे। KIITEE 2021 ओडिशा में KIIT की ओर से प्रस्तावित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है।

यह भी पढ़ें
-

Jamia Millia Islamia Recruitment 2021: जामिया में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

फेज वन 2021 परीक्षा का काउंसलिंग रिजल्‍ट: कैसे करें चेक

इस परिक्षा में सम्मलित हुए उम्मीदवार अपने परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले केआईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट kiitee.kiit.ac.in पर जाएं

इसके बाद होमपेज पर, ‘KIITEE 2021 चरण 1 काउंसलिंग रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।

इस पर क्लीक करते ही नया पेद ओपन होगा।

जिस पर आप आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से लॉग-इन होंगे

इसके बाद आपको आपकी स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा

इसे डाउनलोड करें और परिणाम की एक प्रति अपने पास रखें।

KIIT छात्रों को KIITEE सामान्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश देता है। प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड सभी पाठ्यक्रमों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है अधिक जानकारी आप केआईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। KIITEE-2021 (फेज-2) की ऑनलाइन परीक्षा 17, 18 और 19 जून को होगी। जबकि KIITEE-2021 (चरण-3) की ऑनलाइन परीक्षा 17 और 18 जुलाई को होगी।

जारी की गई अधिसीचना के अनुसार “जो उम्मीदवार KIITEE-2021 (चरण 1) परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे चरण 2 और चरण 3 परीक्षा के होंगे हैं। जिन उम्मीदवारों ने KIITEE-2021 (चरण 1) ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें KIITEE 2021 (चरण 2 और 3) ऑनलाइन परीक्षा के लिए दोबारा से पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। वे चरण 1 के अपने मौजूदा आवेदन संख्या के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं।

Home / Education News / KIITEE 2021 Phase I counselling result: पहले राउंड की काउंसलिंग के रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो