scriptMAT-2020 में एडमिशन के लिए करें आवेदन, ये हैं डिटेल्स | MAT-2020: apply for entrance exam management course | Patrika News
शिक्षा

MAT-2020 में एडमिशन के लिए करें आवेदन, ये हैं डिटेल्स

MAT-2020: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT-2020) में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

जयपुरNov 29, 2019 / 04:44 pm

सुनील शर्मा

MAT-2020, MAT, PBT, CBT, management course, education news in hindi, education, admission, admission alert, Management Aptitude Test

MAT-2020

MAT-2020: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT-2020) में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को क्वालिफाई करने के बाद कैंडिडेट्स विभिन्न मैनेजमेंट कोर्स जैसे एमबीए व पीजीडीएमए आदि में प्रवेश ले सकते हैं। सालभर में यह परीक्षा चार बार आयोजित होती है फरवरी, मई, सितंबर व दिसंबर। देशभर के विभिन्न बिजनेस स्कूल में भी मैट का स्कोर प्रवेश के लिए आधार माना जाता है। पेपर बेस्ड टेस्ट (PBT) और कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर टेस्ट लिया जाएगा।

ये भी पढ़ेः देख नहीं सकती फिर भी बनी IAS, ऐसी है प्रांजल की कहानी

ये भी पढ़ेः ऐसे बनाएं स्टॉक ब्रोकिंग के फील्ड में कॅरियर

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। ऐसे अभ्यर्थी जो ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं वे भी आवेदन के योग्य हैं।

एग्जाम पैटर्न : इसमें कुल पांच सेक्शन शामिल होंगे। मैथेमेटिकल स्किल्स, इंटेलिजेंस एंड क्रिटिकल रीजनिंग, इंडियन एंड ग्लोबल एन्वायरन्मेंट, डेटा एनालिसिस एंड सफिशिएंसी और लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी जिसमें कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है।

ये भी पढ़ेः अब शानदार कम्प्यूटर लीजिए सिर्फ 2500 रुपए में

आवेदन की अंतिम तिथि :
पीबीटी : 01 दिसंबर, 2019
सीबीटी : 06 दिसंबर, 2019

परीक्षा की तिथि :
पीबीटी: 08 दिसंबर
सीबीटी: 14 दिसंबर, 2019

वेबसाइट देखें : https://mat.aima.in

Home / Education News / MAT-2020 में एडमिशन के लिए करें आवेदन, ये हैं डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो