scriptMPPEB TET 2020: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम जारी, एग्जाम 26 सितंबर से होंगे शुरू | MPPEB TET 2020 Time table | Patrika News
शिक्षा

MPPEB TET 2020: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम जारी, एग्जाम 26 सितंबर से होंगे शुरू

MPPEB TET 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा-2020 की तिथियों की घोषणा कर दी है।

Sep 09, 2020 / 01:44 pm

Deovrat Singh

JEE-NEET EXAM: प्रदेश के 47 हजार छात्र देंगे परीक्षा, आने-जाने के लिए मिलेगी निशुल्क परिवहन सुविधा

JEE-NEET EXAM: प्रदेश के 47 हजार छात्र देंगे परीक्षा, आने-जाने के लिए मिलेगी निशुल्क परिवहन सुविधा

MPPEB TET 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा-2020 की तिथियों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार एमपी प्राइमरी स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर से किया जाएगा। यह परीक्षा 22 अक्टूबर तक चलेगी। मध्य प्रदेश राज्य के स्कूलों में प्राइमरी टीचर के पदों के लिए पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार एमपीटीईटी प्राइमरी स्कूल परीक्षा 2020 का कार्यक्रम एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर विजिट करके परीक्षा कार्यक्रम के सेक्शन में देख सकते हैं।
MPPEB TET 2020 Admit Card
हालांकि, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा एमपी प्राइमरी स्कूल टीईटी 2020 प्रवेश-पत्र को जारी किये जाने की तिथि को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गयी है, फिर उम्मीद की जा सकती है कि एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार एमपी प्राइमरी स्कूल टीईटी 2020 एडमिट कार्ड के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
एमपी प्राइमरी स्कूल टीईटी 2020 परीक्षा आयोजन निर्धारित तिथियों पर 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 9 बजे से और दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे। दोनो ही पालियों के पेपर के लिए अधिकतम 150-150 अंक निर्धारित किये गये हैं। परीक्षा में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनो ही माध्यमों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को चार संभावित उत्तर / विकल्प दिये गये होंगे। परीक्षार्थी को सही उत्तर चुनकर उससे सम्बन्धित गोले को कंप्यूटर के माउस की मदद से काला करना होगा।
16 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

मध्य प्रदेश प्राइमरी स्कूल टीईटी 2020 परीक्षा आयोजन राज्य के 16 शहरों में किया जाएगा। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट शामिल हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा की अधिसूचना 31 दिसंबर 2019 को जारी की गयी थी और आवेदन की प्रक्रिया 6 जनवरी से आरंभ हुई थी, जो कि 4 फरवरी तक चली थी। अधिसूचना में परीक्षा तिथि 25 अप्रैल 2020 निर्धारित की गयी थी। हालांकि, पूरे देश में फैली कोरोना (कोविड-19) महामारी के चलते परीक्षा के आयोजन को बोर्ड द्वारा स्थगित करने की घोषणा 31 मार्च 2020 को की गयी थी।

Home / Education News / MPPEB TET 2020: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम जारी, एग्जाम 26 सितंबर से होंगे शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो