scriptNEST 2021 exam date announced: एनईएसटी परीक्षा की नई तारीख जारी, 15 जुलाई तक करें आवेदन | nest 2021 new exam dates announced | Patrika News

NEST 2021 exam date announced: एनईएसटी परीक्षा की नई तारीख जारी, 15 जुलाई तक करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: Jun 08, 2021 04:00:44 pm

Submitted by:

Dhirendra

NEST 2021 exam date announced : नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट ने पांच वर्षीय एमएससी कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा अब 14 अगस्त 2021 को होगी। उम्मीदवार एनईएसटी की आधिकारिक वेबसाइट Nestexam.in पर जाकर प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

NEST 2021 exam date announced
NEST 2021 exam date announced : नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 ( NEST 2021 ) ने परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है। एनईएसटी की नए सिरे से शेड्यूल के मुताबिक अब नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 14 अगस्त, 2021 को आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा 14 जून 2021 के लिए निर्धारित की गई थी। लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दी गई थी। इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अब 15 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार एनईएसटी आधिकारिक वेबसाइट Nestexam.in पर जाकर NEST 2021 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

IIT-Roorkee: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस में दो नए एमटेक प्रोग्राम लॉन्च, पढें पूरी डिटेल्स

14 जून परीक्षा कोरोना महामारी की वजह से स्थगित करना पड़ा

फिलहाल, नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति और संबंधित अनिश्चितताओं की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है। 14 जून 2021 को NEST 2021 परीक्षा कोविड महामारी की वजह से स्थगित करना पड़ा था। उम्मीदवार 15 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NEST राष्ट्रीय स्तर की एक प्रवेश परीक्षा है जो राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान ( NISER ) भुवनेश्वर और परमाणु ऊर्जा केंद्र विभाग मुंबई विश्वविद्यालय में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी में पांच वर्षीय एकीकृत एमएससी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
यह भी पढ़ें

ICSI CS Exam Dates 2021 announced: 10 से 20 अगस्त के बीच होंगी CS की परीक्षाएं, रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी, यहां से करें चेक

NEST 2021 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( CBT ) है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। कक्षा 12 या समकक्ष में कम से कम 60 प्रतिशत अंक वाले कोई भी उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। पांच वर्षीय एकीकृत एमएससी कार्यक्रम में योगय उम्मीदवारों को प्रवेश मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो