scriptNIRF Ranking 2023: NIRF रैंकिंग में IISC बैंगलोर टॉप यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग में IIT मद्रास सर्वश्रेष्ठ | NIRF Ranking 2023 Top Ranking medical, engineering and management | Patrika News
शिक्षा

NIRF Ranking 2023: NIRF रैंकिंग में IISC बैंगलोर टॉप यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग में IIT मद्रास सर्वश्रेष्ठ

NIRF Ranking 2023 Top Ranking: शिक्षा मंत्रालय ने NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2023 जारी कर दिया है। ये लिस्ट शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने जारी की है।
 

नई दिल्लीJun 05, 2023 / 02:40 pm

Rajendra Banjara

,

NIRF Ranking 2023 Released

NIRF Ranking 2023 Top Ranking: शिक्षा मंत्रालय ने NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2023 जारी कर दिया है। ये लिस्ट शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने जारी की है। NIRF रैंकिंग लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध हैं। आप को बता दे NIRF (National Institutional Ranking Framework) जिन मापदंडों पर संस्थानों को रैंक दिया गया है, उनमे टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस (आरपी), ग्रेजुएशन आउटकम्स, आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी जैसे क्राइटेरिया शामिल रहे हैं। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और स्टूडेंट्स को निर्णय लेने में मदद करना है। NIRF Ranking 11 कैटेगरी में की जाती है। जिसमें से 4 ओवरऑल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, रिसर्च इंस्टीट्यूट है और 7 विषय डोमेन के आधार पर है।

इस वर्ष IIT मद्रास ओवरऑल रैंकिंग में टॉप पर है। मेडिकल काॅलेजों की लिस्ट में एम्स, दिल्ली पहले स्थान पर, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ दूसरे और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तीसरे स्थान पर है। लिस्ट में टॉप कॉलेज सहित उप-श्रेणियों में उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग और सबसे टॉप इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कानून और प्रबंधन कॉलेजों, फार्मा कॉलेजों आदि शामिल हैं।

ओवरऑल कैटेगरी में इन संस्थानों ने बनाई जगह

1- आईआईटी मद्रास
2- आईआईएससी बैंगलोर
3- आईआईटी दिल्ली
4- आईआईटी बॉम्बे
5- आईआईटी कानपुर
6- एम्स दिल्ली
7- आईआईटी खड़गपुर
8- आईआईटी रुड़की
9- आईआईटी गुवाहाटी
10- जेएनयू

इंजीनियरिंग में टॉप

1- आईआईटी मद्रास
2- आईआईटी दिल्ली
3- आईआईटी बॉम्बे
4- आईआईटी कानपुर
5- आईआईटी रुड़की
6- आईआईटी खड़गपुर
7- आईआईटी गुवाहाटी
8- आईआईटी हैदराबाद
9- एनआईटी त्रिची
10- जादवपुर विश्वविद्यालय

nr_b.jpg


टॉप यूनिवर्सिटीज लिस्ट

1.आईआईएससी बेंगलुरु
2. जेएनयू
3. जामिया मिल्लिया इस्लामिया
4. जादवपुर विश्वविद्यालय
5. बीएचयू
6. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
7. अमृता विश्व विद्यापीठम
8. वी.आई.टी
9. एएमयू
10. हैदराबाद विश्वविद्यालय

TOP मेडिकल कॉलेज

1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
2. स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़
3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
4. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
5. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी

टाॅप मैनेजमेंट काॅलेज

1. आईआईएम अहमदाबाद
2. आईआईएम बैंगलोर
3. आईआईएम कोझीकोड
4. आईआईटी कलकत्ता
5. आईआईटी दिल्ली
6. आईआईएम लखनऊ
7. एनआईआईई मुंबई
7. आईआईएम इंदौर
9. जेवियर, जमशेदपुर
10.आईआईटी बॉम्बे

यह भी पढ़ें

NEET UG 2023: नीट यूजी आंसर की पर इस तरह दर्ज कराएं अपनी आपत्ति, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Home / Education News / NIRF Ranking 2023: NIRF रैंकिंग में IISC बैंगलोर टॉप यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग में IIT मद्रास सर्वश्रेष्ठ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो