नई दिल्लीPublished: Jun 05, 2023 02:40:47 pm
Rajendra Banjara
NIRF Ranking 2023 Top Ranking: शिक्षा मंत्रालय ने NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2023 जारी कर दिया है। ये लिस्ट शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने जारी की है।
NIRF Ranking 2023 Top Ranking: शिक्षा मंत्रालय ने NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2023 जारी कर दिया है। ये लिस्ट शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने जारी की है। NIRF रैंकिंग लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध हैं। आप को बता दे NIRF (National Institutional Ranking Framework) जिन मापदंडों पर संस्थानों को रैंक दिया गया है, उनमे टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस (आरपी), ग्रेजुएशन आउटकम्स, आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी जैसे क्राइटेरिया शामिल रहे हैं। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और स्टूडेंट्स को निर्णय लेने में मदद करना है। NIRF Ranking 11 कैटेगरी में की जाती है। जिसमें से 4 ओवरऑल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, रिसर्च इंस्टीट्यूट है और 7 विषय डोमेन के आधार पर है।
इस वर्ष IIT मद्रास ओवरऑल रैंकिंग में टॉप पर है। मेडिकल काॅलेजों की लिस्ट में एम्स, दिल्ली पहले स्थान पर, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ दूसरे और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तीसरे स्थान पर है। लिस्ट में टॉप कॉलेज सहित उप-श्रेणियों में उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग और सबसे टॉप इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कानून और प्रबंधन कॉलेजों, फार्मा कॉलेजों आदि शामिल हैं।