scriptराजस्थान रोडवेज में होगी 317 चालक और 850 परिचालकों की भर्ती, सरकार ने दी मंजूरी | RSRTC 317 Driver and 850 Conductor Recruitment 2017 | Patrika News
Uncategorized

राजस्थान रोडवेज में होगी 317 चालक और 850 परिचालकों की भर्ती, सरकार ने दी मंजूरी

राजस्थान रोडवेज में जल्द ही 317 चालक और 850 परिचालकों की भर्ती होगी। राज्य सरकार ने मंगलवार को इस संबंध में मंजूरी दे दी है।

जालोरMar 01, 2017 / 12:07 pm

santosh

राजस्थान रोडवेज में जल्द ही 317 चालक और 850 परिचालकों की भर्ती होगी। राज्य सरकार ने मंगलवार को इस संबंध में मंजूरी दे दी है।

बताया जा रहा है कि इसमें उप भंडार निरीक्षक के 25-25 पद शामिल हैं। इसके अलावा आर्टिजन ग्रेड थर्ड के 150 पदों पर भी भर्ती होगी। 
हालांकि रोडवेज प्रशासन ने 3532 पदों की मंजूरी मांगी थी, लेकिन सरकार ने 1367 पदों पर भर्ती की सहमति दी है। 

ये आदतें ही बनाएंगी आपको एक होनहार विद्यार्थी

अब रोडवेज विज्ञापन जारी कर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। उधर, नई बसों की खरीद का रास्ता पहले ही खुल चुका है, ऐसे में घाटे में दौड़ रही रोडवेज को कुछ राहत मिल सकेगी। 
यहां भी है मौका

ओएनजीसी, गुजरात

पद: ट्रेड अप्रेंटिस (114 पद)

आवेदन की अंतिम तिथि: 6 मार्च, 2017

यूपीएससी

एग्जाम: सिविल सर्विसेज प्री एग्जाम 2017 (980 पद)

आवेदन की अंतिम तिथि: 17 मार्च, 2017
इसरो-आईसीआरबी

पद: साइंटिस्ट / इंजीनियर 

(27 पद)

आवेदन की अंतिम तिथि: 14 मार्च, 2017

चेन्नई पेट्रोलियलम कॉरपोरेशन लिमिटेड

पद: टे्रड अप्रेंटिस (48 पद)

आवेदन की अंतिम तिथि: 3 मार्च, 2017

Home / Uncategorized / राजस्थान रोडवेज में होगी 317 चालक और 850 परिचालकों की भर्ती, सरकार ने दी मंजूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो