scriptSSC Selection Post Phase 9 Recruitment 2021 : 3261 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब होगी परीक्षा | SSC Selection Post Phase 9 Recruitment 2021 for 3261 Vacancies Registr | Patrika News
शिक्षा

SSC Selection Post Phase 9 Recruitment 2021 : 3261 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब होगी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने ssc.nic.in पर चयन पोस्ट चरण 9 के तहत स्नातक, 12वीं उत्तीर्ण और 10वीं उत्तीर्ण के लिए विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन लिंक सक्रिय कर दिया है।

Sep 26, 2021 / 03:04 pm

Shaitan Prajapat

SSC Selection Post Phase 9 Recruitment 2021

SSC Selection Post Phase 9 Recruitment 2021

SSC Selection Post Phase 9 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने ssc.nic.in पर चयन पोस्ट चरण 9 के तहत स्नातक, 12वीं उत्तीर्ण और 10वीं उत्तीर्ण के लिए विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन लिंक सक्रिय कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो एसएससी के तहत नौकरी पाना चाहते हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना एसएससी चयन पोस्ट आवेदन जमा करवा सकते है।

अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग आवेदन:—
जो उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक श्रेणी के पद के लिए अलग से आवेदन करना चाहिए। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 25 अक्टूबर, 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। जिसके लिए आवेदन शुल्क लिंक 28 अक्टूबर, 2021 तक सक्रिय है। हालांकि, उम्मीदवार 1 नवंबर, 2021 को या उससे पहले चालान के माध्यम से शुल्क जमा कर सकते हैं।

जनवरी या फरवरी में होगी ऑनलाइन परीक्षा:—
एसएससी चयन पोस्ट चरण 9 भर्ती 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले आवेदकों को जनवरी / फरवरी 2022 के महीने में एक ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

योग्यता:—
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एमटीएस, ड्राइवर, साइंटिफिक असिस्टेंट, अकाउंटेंट, हेड क्लर्क, कंजर्वेशन असिस्टेंट टेक्निकल, मैट्रिक स्तर के तहत जूनियर कंप्यूटर, हायर सेकेंडरी लेवल और ग्रेजुएट और उससे ऊपर के स्तर के लिए कुल 3,261 रिक्ति पदों की भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें

APEPDCL Energy Assistant 2021 Admit : जानिए एडमिट कार्ड की तारीख और परीक्षा पैटर्न



एसएससी चयन पोस्ट चरण 9 रिक्ति विवरण:—
— कुल पदों की संख्या : 3261 पद
— जनरल : 1366 पद
— अनुसूचित जाति : 477 पद
— एसटी : 249 पद
— ओबीसी : 788 पद
— ईडब्ल्यूएस : 381 पद

पोस्ट रिक्ति विवरण:—
— जूनियर सीड एनालिस्ट : 03 पद
— गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर : 34 पद
— चार्जमैन (मैकेनिकल) : 03 पद
— चार्जमैन (धातुकर्म) : 02 पद
— वैज्ञानिक सहायक (एम एंड ई / धातु विज्ञान) : 02 पद
— अकाउंटेंट : 01 पद
— हेड क्लर्क : 01 पद
— पुनर्वास काउंसलर : 01 पद
— तकनीकी अधीक्षक (बुनाई) : 01 पद
— तकनीकी सहायक (वन्यजीव) : 01 पद
— अनुसंधान अन्वेषक (वानिकी) : 01 पद
— सब-एडिटर (हिंद) : 01 पद
— उप-संपादक (अंग्रेजी) : 01 पद
— वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (जीव विज्ञान) : 03 पद
— स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनल ग्रेड) : 01 पद
— मल्टी टास्किंग स्टाफ : 398 पद
— संरक्षण सहायक तकनीकी : 01 पद
— जूनियर कंप्यूटर : 01 पद

ऐसे करें एसएससी चयन पोस्ट चरण 9 भर्ती 2021 के लिए आवेदन:—
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in. के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

SHSB Bihar ANM Recruitment 2021: एएनएम स्टाफ नर्स के 8853 पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

 

Home / Education News / SSC Selection Post Phase 9 Recruitment 2021 : 3261 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब होगी परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो