scriptSuccess Story: आखिरी प्रयास में मारी बाजी, परीक्षा के तनाव और टूटती हिम्मत के बीच इस तरह से की तैयारी, जानिए नीट टॉपर अमीना की कहानी | Success Story, Amina Nadiwal NEET Score, NEET Result 2024 | Patrika News
शिक्षा

Success Story: आखिरी प्रयास में मारी बाजी, परीक्षा के तनाव और टूटती हिम्मत के बीच इस तरह से की तैयारी, जानिए नीट टॉपर अमीना की कहानी

Success Story Of NEET Topper Amina Kadiwal: अमीना काडीवाल ने अपने तीसरे प्रयास में नीट यूजी परीक्षा पास कर ली है। उनके परिवार वालों ने उन्हें काफी सहयोग किया। आइए, जानते हैं नीट टॉपर अमीना काडीवाल की कहानी…

नई दिल्लीJun 06, 2024 / 12:03 pm

Shambhavi Shivani

Success Story Of Mumbai Girl Amina Kadiwal
Success Story Of NEET Topper Amina Kadiwal: देश भर के मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग और आयुष मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result 2024) जारी कर दिया गया है। इस वर्ष 67 छात्रों ने एआईआर रैंक -1 हासिल किया है। 12वीं में पीसीबी (फिजिक्स, केमेस्ट्री या बायोलॉजी) लेने वाले हर युवा का सपना होता है कि वे मेडिकल के क्षेत्र में पढ़ाई करे। मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) देनी होती है। ये परीक्षा काफी कठिन है। इसे पास करने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है। आज हम ऐसी ही एक छात्रा के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी गलतियों से सबक लेकर नीट की तैयारी की और फिर टॉपर बनीं। 
हम बात कर रहे हैं अमीना कडीवाल (Amina Kadiwal) की, जिन्होंने अपने तीसरे प्रयास में नीट परीक्षा पास की। अमीना ने बेस्ट स्कोर के साथ नीट परीक्षा पास की है, उन्हें एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) भी मिल सकता है। हालांकि, अभी तक उन्होंने कॉलेज के नाम का फैसला नहीं किया है। वे इस बारे में अपने शिक्षकों से सलाह करके फैसला लेंगी।
यह भी पढ़ें

फेफड़ा फटने के बाद भी हार नहीं मानी, नीट में हासिल किया AIR 1, झकझोर कर रख देगी हरियाणा के दिव्यांश की कहानी

दो प्रयासों के बाद हार चुकी थीं अमीना (Amina Kadiwal Success Story)

मालूम हो कि यह अमीना का तीसरा प्रयास है। 12वीं के बाद उन्होंने दो सालों का ड्रॉप लिया था। इस बारे में एक इंटरव्यू में बताते हुए अमीना कहती हैं कि यदि इस बार उनका सेलेक्शन नहीं होता तो वे किसी कॉलेज में ग्रेजुएशन में दाखिला ले लेती। हालांकि, अब उन्होंने बहुत ही अच्छे स्कोर के साथ परीक्षा पास (NEET Topper Success Story) कर ली है। 
यह भी पढ़ें
 

नागपुर के सुभान सेनगुप्ता ने हासिल किया AIR-1, सोशल मीडिया से दूरी और अनुशासन को बताया अपना सक्सेस मंत्र

कैसे की तैयारी (NEET UG Toppers Success Mantra)

  • कोचिंग मैटेरियल के साथ-साथ मॉक टेस्ट पर भी फोकस किया
  • अपने बनाए नोट्स पढ़े 
  • एनसीईआरटी (NCERT Books) की किताबों को अच्छी तरह से पढ़ा
अमीना बताती हैं कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान तैयारी की। वे रोजाना अध्यायों का रिवीजन करती थीं। यदि कोई विषय तैयार हो जाता तो उसका रिवीजन करती थीं। अमीना की इस स्ट्रैटजी ने उन्हें नीट यूजी (NEET UG Strategy) के आखिरी दिनों में काफी मदद की। नीट देते समय उन्होंने पहले बायोलॉजी और फिर केमिस्ट्री और अंत में फिजिक्स का पेपर पूरा किया। उन्होंने कहा कि मैंने अपना पेपर दो राउंड में किया और आखिरकार जब मैं अपने उत्तरों के बारे में कंफर्म हो गई, तो मैंने उन्हें अपनी OMR शीट पर मार्क करना शुरू कर दिया। 

परिवार का मिला पूरा सहयोग (Success Story)

अमीना के परिवार वालों ने उनका पूरा सहयोग किया। उनके स्कूल प्रिंसिपल ने नीट यूजी परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया था। वे अपने घर की पहली डॉक्टर (Success Story) बनेंगी। वो कहती हैं, मैं दिन की शुरुआत भगवान की प्रार्थना के साथ करती थी। शाम 6 बजे तक कोचिंग क्लासेज करती थी और उसके बाद 4-5 घंटे की पढ़ाई किया करती थी।

Hindi News/ Education News / Success Story: आखिरी प्रयास में मारी बाजी, परीक्षा के तनाव और टूटती हिम्मत के बीच इस तरह से की तैयारी, जानिए नीट टॉपर अमीना की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो