scriptमहज इतने दिनों में संपन्न होगी यूपी बोर्ड परीक्षा | UP Board exams will complete in 15 days | Patrika News
शिक्षा

महज इतने दिनों में संपन्न होगी यूपी बोर्ड परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Secondary Education Council) के लिए 18 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) इस साल मात्र 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न कराई जाएंगी, जबकि परीक्षा का परिणाम 24 अपे्रल तक घोषित किए जाने की संभावना है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षाएं 7,784 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ कराई जाएंगी।

जयपुरFeb 08, 2020 / 03:50 pm

जमील खान

Uttar Pradesh Secondary Education Council Exams

Uttar Pradesh Secondary Education Council Exams

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Secondary Education Council) के लिए 18 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) इस साल मात्र 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न कराई जाएंगी, जबकि परीक्षा का परिणाम 24 अपे्रल तक घोषित किए जाने की संभावना है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षाएं 7,784 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ कराई जाएंगी। हाई स्कूल की परीक्षाएं कुल 12 कार्य दिवसों में पूरी होकर तीन मार्च को समाप्त होंगी, जबकि इण्टर मीडिएट की परीक्षाएं कुल 15 कार्य दिवसों में सम्पादित होकर छह मार्च को सम्पन्न होंगी। बोर्ड परीक्षा का परिणाम 24 अप्रले को घोषित किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होने बताया कि बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 1660738 छात्र तथा 1361869 छात्राएं शामिल होंगी। वहीं, इण्टरमीडिएट के 14 लाख 63 हजार 390 छात्र तथा 11 लाख 21 हजार 121 छात्राओं समेत 25 लाख 84 हजार 511 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हो रहे कुल 5 लाख 67 हजार 118 परीक्षार्थियों में से 55 लाख 16 हजार 787 संस्थागत एवं 90 हजार 331 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि नकल रोकने के लिए किए गए प्रयासों के कारण वर्ष 2018 में नकल के 3 हजार 233 प्रकरण प्रकाश में आएं, जबकि वर्ष 2019 में मात्र 1 हजार 182 प्रकरण ही सामने आएं। इसी प्रकार वर्ष 2018 में 12.25 लाख, जबकि 2019 में 6.69 लाख परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा छोड़ी गई। नकल रोकने के बहुआयामी प्रयासों के कारण पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 2020 की हाईस्कूल की परीक्षा में 1,69,980 तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 18,658 कुल 1,88,638 परीक्षार्थियों की कमी हुई है।

उन्होने बताया कि बोर्ड परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन कराने के लिए राज्य स्तर और हर जिले कन्ट्रोल एवम् मॉनीटरिंग सेंटर की स्थापना की गई है। प्रश्नपत्रों को खोलने की कार्यवाही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाएगी तथा संकलन केन्द्रों एवं स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे निगरानी के लिए सशस्त्र बल एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है।

Home / Education News / महज इतने दिनों में संपन्न होगी यूपी बोर्ड परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो