scriptUPSC: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व नौसेना अकादमी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी | UPSC: Apply for national defence academy and naval academy 2019 | Patrika News
शिक्षा

UPSC: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व नौसेना अकादमी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी

UPSC: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने हाल ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (नेशनल डिफेंस एकेडेमी) एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (नेवल एकेडेमी एग्जामिनेशन – II) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

जयपुरAug 20, 2019 / 08:07 pm

सुनील शर्मा

UPSC, UPSC Jobs, Govt jobs, govt jobs 2019, govt jobs in hindi, education news in hindi, education, career courses, career tips in hindi, indian army, indian navy

UPSC, UPSC Jobs, Govt jobs, govt jobs 2019, govt jobs in hindi, education news in hindi, education, career courses, career tips in hindi, indian army, indian navy

UPSC: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने हाल ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (नेशनल डिफेंस एकेडेमी) एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (नेवल एकेडेमी एग्जामिनेशन – II) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। रजिस्ट्रेशन दो स्तर पर किए जाएंगे। पार्ट-I और पार्ट-II। अविवाहित पुरुष इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

योग्यता : अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। जिन्होंने हाल ही मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो वे आवेदन के योग्य हैं। स्टेट एजुकेशन बोर्ड व यूनिवर्सिटी से स्कूल एजुकेशन पैटर्न के आधार पर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया : दो स्तर पर अभ्यर्थियों को चुना जाएगा। इनमें साइकोलॉजिकल एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटेलिजेंस टेस्ट शामिल है। स्टेज-। परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। इसके अलावा लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा। अभ्यर्थी का फिजिकली फिट होना भी जरूरी है।

परीक्षा पैटर्न : मुख्य रूप से दो पेपर आयोजित किए जाएंगे। कुल ३०० अंकों का पेपर-। मैथेमेटिक्स और कुल ६०० अंकों का पेपर-।। जनरल एबिलिटी टेस्ट है। प्रत्येक पेपर ढाई घंटे की समयावधि का होगा। इनमें प्रश्नों की प्रकृति बहुवैकल्पिक प्रश्नों की होगी।

अधिक जानकारी के लिए यहां देखें : www.upsc.gov.in/sites/default/files/Notice-NDA-II-2019-Engl.pdf

Home / Education News / UPSC: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व नौसेना अकादमी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो