scriptहिमाचल प्रदेश के चुनावों के रुझान किसी भी पल मार सकते हैं पलटी, जानें क्यों | Patrika News
चुनाव

हिमाचल प्रदेश के चुनावों के रुझान किसी भी पल मार सकते हैं पलटी, जानें क्यों

Himachal Pradesh Election Result Update : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना में अब तक के रुझानों के अनुसार, कांग्रेस ने 39 सीटों पर बढ़त बना रखी है, जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है। जबकि 26 सीटों पर बढ़त के साथ भाजपा का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है। लेकिन, चुनावी नतीजों के रुझान किसी भी वक्त चौंका सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस के कई प्रत्याशियों की बढ़त का अंतर बहुत कम का है।

नई दिल्लीDec 08, 2022 / 02:15 pm

lokesh verma

himachal-pradesh-elections-results-2022-close-fight-on-many-seats.jpg

हिमाचल प्रदेश के चुनावों के रुझान किसी भी पल मार सकते हैं पलटी।

Himachal Pradesh Election Result 2022 : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना में अब तक के रुझानों के अनुसार, कांग्रेस ने 39 सीटों पर बढ़त बना रखी है, जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है। जबकि 26 सीटों पर बढ़त के साथ भाजपा का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है। इस तरह कांग्रेस हिमाचल में भाजपा को पछाड़कर सरकार बनाती नजर आ रही है। लेकिन, चुनावी नतीजों के रुझान किसी भी वक्त चौंका सकते हैं, क्यों कि अभी तक के रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस की बढ़त का अंतर बहुत कम वोटों का है यानी इन सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है। किसी भी राउंड में ये मामूली बढ़त चुनावी रुझानों को पूरी तरह से पलटकर भाजपा को मजबूत स्थिति में ला सकती है।
इन सीटों पर मामूली बढ़त

– मनाली में कांग्रेस 97 वोटों से आगे

– शिल्लई में कांग्रेस 113 वोटों से आगे

– उना में कांग्रेस 160 वोटों से आगे

– भट्टियट में बीजेपी 207 वोटों से आगे
– इंदोरा में कांग्रेस 421 वोटों से आगे

– फतेहपुर में कांग्रेस 456 वोटों से आगे

– झंडूता में बीजेपी 578 वोटों से आगे

– बल्ह सीट पर बीजेपी केवल 959 वोटों से आगे
– जुब्बल कोटखाई सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी 990 सीट से आगे

– नाहन सीट पर भी कांग्रेस का प्रत्याशी 1020 मतों से आगे

– लाहौल और स्पीती में सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को 1089 वोटों की बढ़त
– जवाली में बीजेपी प्रत्याशी 1150 मत से आगे है

यह भी पढ़े – छत टूटकर EVM पर गिरने से मतगणना रुकी, भाजपा प्रत्याशी बोले- नहीं मानेंगे काउंटिंग

– बंजार सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी 1164 से आगे
– श्रीरेणुका जी में भाजपा को 1191 मतों की बढ़त

– श्री नैना देवी में कांग्रेस प्रत्याशी को 1580 वोटों की बढ़त

– भोरंज में बीजेपी के प्रत्याशी 1648 वोटों से आगे
– जसवान-प्रागपुर में बीजेपी 1657 वोटों से आगे

जयराम लगातार छटी बार जीते

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच पहला नतीजा सिराज सीट से आया। जहां निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार छठी बार जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी पारम्परिक विधानसभा सीट सिराज से 20,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़े – हिमाचल में जीत के बावजूद भाजपा से डरी कांग्रेस, राजस्थान शिफ्ट होंगे विजयी विधायक

Home / Elections / हिमाचल प्रदेश के चुनावों के रुझान किसी भी पल मार सकते हैं पलटी, जानें क्यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो