UP Election 2022: अमित शाह का मिशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कैराना से करेंगे चुनाव प्रचार की शुरूआत
पलायन के वापस लौटे लोगों से मिले शाह भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने बताया कि गृहमंत्री कैराना में मोहल्ला गुंबद स्थित 70 साल पुरानी दुकान साधु स्वीट्स पर पहुंचें और वहां पर वर्ष 2014 में बदमाशों के भय से पलायन करने के बाद भाजपा सरकार में वापस लौटे साधु स्वीट्स के मालिक राकेश गर्ग व अन्य चार-पांच परिवारों से मुलाकात किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह अन्य लोगों से भी मुलाकात किया।सीएम योगी भी कर चुके हैं मुलाकातकैराना (पश्चिम उत्तर प्रदेश) में भाजपा के घर-घर संपर्क अभियान के अंतर्गत लोगों से संपर्क करते हुए... #हर_घर_भाजपा https://t.co/QaPOk03EhG
— Amit Shah (@AmitShah) January 22, 2022
गौरतलब है कि गत नवंबर माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव, कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनिवाल और सांसद प्रदीप चैधरी ने मूला पंसारी के पोते विजय मित्तल के घर पर भोजन भी किया था और पलायन से लौटकर आए लोगों के परिवार वालों से बात की थी। योगी ने उस समय पीड़ितों के स्वजन और जनसभा के दौरान पूरे जिले के लोगों को भरोसा दिलाया था कि अब कैराना में पलायन नहीं होगा और गुंडे-बदमाशों के लिए कैराना ही नहीं पूरे प्रदेश में कोई जगह नहीं है।सपा सरकार में जिन गुंडों और माफियाओं के भय से जनता कैराना से पलायन करती थी,
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 22, 2022
आज भाजपा सरकार में कानून के भय से वह सारे गुंडे और माफिया पलायन कर रहे हैं।
सुशासन और कार्य संस्कृति का यह #फर्क_साफ_है pic.twitter.com/ebSPzS3QsJ