चुनाव

सुभासपा ने जारी की तीन उम्मीदवारों की लिस्ट, राजभर का दावा- हमारे निशान पर सपा प्रत्याशी लड़ेगा चुनाव

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में आए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। सुभासपा ने सीतापुर से मनोज कुमार राजवंशी को टिकट दिया है। उन्हें मिश्रिख सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

लखनऊJan 28, 2022 / 02:18 pm

Karishma Lalwani

Uttar Pradesh Assembly Election SBSP Released List of Three Candidates

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में आए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। सुभासपा ने सीतापुर से मनोज कुमार राजवंशी को टिकट दिया है। उन्हें मिश्रिख सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके अलावा बहराइच की बलहा सीट से ललित हरेंद्र को और हरदोई की संडीला सीट से सुनील अर्कवंशी को टिकट दिया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 39 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस लिस्ट में सीतापुर की मिश्रिख सीट पर सपा ने अपना उम्मीदवार उतारा है। जबकि सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि हरदोई की संडीला और सीतापुर की मिश्रिख सीट उनके खाते में गई है।
सुभासपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे चुनाव

https://twitter.com/hashtag/UttarPradeshElections?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सपा ने सुभासपा के दावे वाली सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। हरदोई की संडीला सीट पर अखिलेश ने मंच से रीता सिंह को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन सुभासपा ने संडीला से सुनील अर्कवंशी को उम्मीदवार घोषित किया है। इसे लेकर ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि मिश्रिख सीट पर चुनाव सुभासपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मनोज राजवंशी सपा ने नेता हैं लेकिन सुभासपा के चुनाव चिन्ह पर ही लड़ेंगे। इसे लेकर सपा से बात हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

अपराध पर बोलने वाली कांग्रेसधर ने लखनऊ के हिस्ट्रीशीटर अपराधी सुरेंद्र कालिया को दिया टिकट, बालामऊ से उम्मीदवार घोषित

यह भी पढ़ें

UP Election 2022: गायत्री प्रजापति की पत्नी को सपा ने अमेठी से दिया टिकट, जगदीशपुर से रचना कोरी उम्मीदवार

उधर, वाराणसी की शिवपुस सीट पर मुकाबला रोचक हो सकता है। यहां से सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मैदान में उतर सकते हैं, तो वहीं इसी सीट से योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर विधायक हैं। सुभासपा प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने कहा कि सुभासपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष से शिवपुर सीट पर चुनाव लड़ने की मांग की है।

Home / Elections / सुभासपा ने जारी की तीन उम्मीदवारों की लिस्ट, राजभर का दावा- हमारे निशान पर सपा प्रत्याशी लड़ेगा चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.