चुनाव

Uttarakhand Assembly Elections 2022: दो दशक में पहली बार हरक सिंह रावत को नहीं मिला टिकट, जानें क्यों

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए हरक सिंह रावत को टिकट न देना उसकी रणनीति का हिस्सा है। इस पार्टी ने एक तीर से दो निशाने से साधे हैं।

Jan 29, 2022 / 01:41 pm

Mahima Pandey

Harak Singh Rawat Not in Contest for First Time in Two Decades

उत्तराखंड के अनुभवी राजनेता और मौसम विज्ञानी कहे जाने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरक सिंह को दो दशक में पहली बार चुनावी दंगल से बाहर नजर या रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें अपनी आखिरी लिस्ट में भी शामिल नहीं किया है। हरक सिंह रावत जिस टिकट के कारण भाजपा से नाराज थे वो कांग्रेस में भी पूरी नहीं हो सकी है। हालांकि, उनकी बहु को कांग्रेस से टिकट मिल गया। इस पर हरक सिंह रावत ने कहा है कि वो इस बार चुनाव लड़ने के मूड में थे। परंतु क्या यही सच्चाई है? हरक सिंह रावत को लेकर कांग्रेस की क्या योजना है? इसे समझने से पहले हरक सिंह रावत के बयान को भी देख लेते हैं।

कांग्रेस में वापसी के बाद भी टिकट न मिलने पर अनुभवी राजनेता हरक सिंह रावत ने कहा, “मुझे इस बार चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी, पार्टी कहती तो मैं विचार करता। मैंने कई चुनाव लड़े हैं और एक राजनेता के रूप में, अभी हासिल करने के लिए बहुत कुछ नहीं बचा है। मैं विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करूंगा और लोगों को भाजपा सरकार के फ्लॉप शो के बारे में बताऊंगा।”

आगे अपने बयान में हरक सिंह ने कहा, “लोगों ने मेरा काम देखा है और इस राज्य के विकास के प्रति मेरे समर्पण से अच्छी तरह वाकिफ हैं। मैं विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में जाऊंगा और पार्टी के लिए प्रचार करूंगा। पहले मैं सिर्फ अपने लिए प्रचार कर रहा था। इस बार मेरी भूमिका बढ़ गई है।”

यह भी पढ़े – हरीश रावत की सीट बदली, देखिए Congress की नई लिस्ट

भले ही हरक सिंह ये दावा कर रहे हैं कि इस बार चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा नहीं है परंतु वो अपनी बहु अनुकृति गुसाईं को लैंसडौन से टिकट दिलवाने में अवश्य कामयाब हो गए। अपनी बहु के लिए वो प्रचार भी करेंगे।

यह भी पढ़े – पंजाब के बाद अब उत्तराखंड में भी बदलेगी चुनाव तारीख! जानिए क्या है बड़ी वजह


दरअसल, कांग्रेस ने यहाँ एक तीर से दो निशाने साधे हैं।

पहला, कांग्रेस ने टिकट न देकर हरक सिंह रावत को उनकी बगावत का सबक दिया है। ये तभी देखने को मिला था जब कांग्रेस ने हरक सिंह रावत से वापसी के लिए मौखिक और लिखित माफी मांगने की शर्त रखी जिसे उन्होंने माना भी।

दूसरा, कांग्रेस ने हरक सिंह की लोकप्रियता और उनके चुनावी अनुभव का इस्तेमाल अपने चुनावी प्रचार में जमकर करने वाली है। कांग्रेस गढ़वाल क्षेत्र में प्रचार के लिए रावत का व्यापक रूप से इस्तेमाल करने वाली है। हरक सिंह रावत चुनावों में जीत सुनिश्चित करने में माहिर मानें जाते हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरक सिंह रावत के जीत के रिकार्ड को देखें तो 2002 और 2007 में लैंसडौन से, 2012 में रुद्रप्रयाग से और 2017 में कोटद्वार से जीत हासिल कर चुके हैं।

इन सीटों के अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों में भी हरक सिंह रावत का समर्थन आधार मजबूत माना जाता है।


कांग्रेस हरक सिंह रावत का इस्तेमाल पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कर सकती है।

बता दें कि भाजपा ने दूसरी संभावनाएं टटोलने के कारण उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था जिसके बाद वो फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए।

Home / Elections / Uttarakhand Assembly Elections 2022: दो दशक में पहली बार हरक सिंह रावत को नहीं मिला टिकट, जानें क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.