scriptWest Bengal Assembly Elections 2021: चौथे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला | West Bengal Assembly Elections 2021: Fate of many veterans will be decided in fourth phase | Patrika News

West Bengal Assembly Elections 2021: चौथे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

locationनई दिल्लीPublished: Apr 09, 2021 09:28:06 pm

Submitted by:

Anil Kumar

West Bengal Assembly Elections 2021: चौथे चरण में राज्य की पांच जिलों (हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार) की कुल 44 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन पांच जिलों में हुगली की 10, हावड़ा की 9, दक्षिण 24 परगना की 11, कूचबिहार की 9 और अलीपुरद्वार की पांच सीटों पर वोटिंग होगी।

bengal_elections.jpeg

West Bengal Assembly Elections 2021: Fate of many veterans will be decided in fourth phase

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) के लिए चौथे चरण का मतदान शनिवार (10 अप्रैल) को होगा। चौथे चरण में सभी पार्टियों के कई दिग्गजों के किस्मत का फैसला होगा। चौथे चरण में हुगली जिले की सिंगुर सीट काफी चर्चा में है क्योंकि इसी जगह से भूमि आंदोलन कर ममता बनर्जी बंगाल की सत्ता में आई थीं।

बता दें कि चौथे चरण में राज्य की पांच जिलों (हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार) की कुल 44 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन पांच जिलों में हुगली की 10, हावड़ा की 9, दक्षिण 24 परगना की 11, कूचबिहार की 9 और अलीपुरद्वार की पांच सीटों पर वोटिंग होगी।

इन दिग्गजों के किस्मत का होगा फैसला

आपको बता दें कि बंगाल की पांच जिलों की 44 सीटों पर चौथे चरण में शनिवार को होने वाली वोटिंग में सभी पार्टियों के कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएंगी। भाजपा की बात करें तो केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद लॉकेट चटर्जी, पायल सरकार, यश दासगुप्ता, श्राबंती चटर्जी, वैशाली डालमिया, राजीब बनर्जी, रथिन चक्रवर्ती व रवींद्रनाथ भट्टाचार्य आदि का नाम प्रमुख है।

यह भी पढ़ें
-

West Bengal Assembly Elections 2021 कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण का मतदान कल, केंद्रीय बलों की 793 कंपनियां तैनात

वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की बात करें तो पार्थ चटर्जी, मनोज तिवारी, जावेद खान, अरूप राय, अरूप विश्वास, इंद्रनील सेन व कांचन मल्लिक का नाम प्रमुख है। इसके अलावा संयुक्त मोर्चा से कांग्रेस के अब्दुल मन्नान माकपा के मोहम्मद सलीम व सुजन चक्रवर्ती का नाम प्रमुख है।

इसके अलावा चौथे चरण के मतदान में कई हस्तियों और फिल्मी सितारों के भाग्य का भी फैसला होगा। इसमें तीन मशहूर बांग्ला अभिनेत्री, एक अभिनेता, एक पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80i3cs

इन 44 विधानसभा सीटों के लिए होगी वोटिंग

आपको बता दें कि बंगाल की पांच जिलों के 44 सीटों पर शनिवार को वोटिंग होगी।

हावड़ा :- हावड़ा दक्षिण, हावड़ा मध्य, हावड़ा उत्तर, शिवपुर, उलबेरिया पूर्व, पांचला, बाली व डोमजूड़ संकराइल (सुरक्षित)।

कूचबिहार :- कूचबिहार दक्षिण, दिनहाटा, नाटाबाड़ी, तूफानगंज, शीतलकूची (सुरक्षित), सिताई (सुरक्षित), मेकलीगंज (सुरक्षित), माथाभांगा (सुरक्षित) व कूचबिहार उत्तर (सुरक्षित)।

हुगली :- सिंगुर, चंडीतल्ला, सप्तग्राम, पांडुआ, चुंचुड़ा, चंदननगर, श्रीरामपुर, उत्तरपाड़ा, चांपदानी व बालागढ़ (सुरक्षित)।

यह भी पढ़ें
-

West Bengal Assembly Elections 2021: गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई BJP प्रत्याशियों पर हमला, TMC कैंडिडेट पर भी अटैक

दक्षिण 24 परगना :- बजबज, महेशतल्ला, भांगड़, सोनारपुर दक्षिण, टॉलीगंज, सोनारपुर उत्तर, मटियाब्रुज, बेहला पूर्व, बेहला पश्चिम, जादवपुर व कसबा।

अलीपुरदुआर :- अलीपुरदुआर, कुमारग्राम (सुरक्षित), कालचीनी (सुरक्षित), फालाकाटा (सुरक्षित) व मदारीहाट (सुरक्षित)।

373 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा। चौथे चरण के मतदान के लिए कुल 15,940 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, चौथे चरण में कुल 373 प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमाने के लिए चुनावी मैदान में हैं।

इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1,15,81,022 मतदाता करेंगे। इनमें से 58,82,514 पुरुष व 56,98,218 महिला मतदाता शामिल हैं। तीसरे जेंडर वाले मतदाताओं की संख्या 290 है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80ihft
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो