scriptWest Bengal Assembly Elections 2021: कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण का मतदान कल, केंद्रीय बलों की 793 कंपनियां तैनात | West Bengal Assembly Elections 2021: Fourth phase polling on 10th april, 793 companies of central forces deployed | Patrika News
चुनाव

West Bengal Assembly Elections 2021: कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण का मतदान कल, केंद्रीय बलों की 793 कंपनियां तैनात

West Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में चौथे चरण में पांच जिलों की कुल 44 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन पांच जिलों में हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार शामिल हैं।

नई दिल्लीApr 09, 2021 / 08:56 pm

Anil Kumar

crpf_1.jpg

West Bengal Assembly Elections 2021: Fourth phase polling on 10th april, 793 companies of central forces deployed

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 ( West Bengal Assembly Elections 2021 ) के लिए पहले तीन चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं और चौथे चरण के मतदान के लिए शनिवार (10 अप्रैल) को वोट डाले जाएंगे। बंगाल में राजनीतिक हिंसा के मद्देनजर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

चौथे चरण में राज्य की पांच जिलों की कुल 44 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन पांच जिलों में हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार शामिल हैं। इनमें हुगली की 10, हावड़ा की 9, दक्षिण 24 परगना की 11, कूचबिहार की 9 और अलीपुरद्वार की पांच सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में हुगली जिले की सिंगुर सीट काफी अहम है क्योंकि इसी जगह से भूमि आंदोलन कर ममता बनर्जी बंगाल की सत्ता में आई थीं।

यह भी पढ़ें
-

West Bengal Assembly Elections 2021: गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई BJP प्रत्याशियों पर हमला, TMC कैंडिडेट पर भी अटैक

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा। चौथे चरण के मतदान के लिए कुल 15,940 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, चौथे चरण में कुल 373 प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमाने के लिए चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1,15,81,022 मतदाता करेंगे। इनमें से 58,82,514 पुरुष व 56,98,218 महिला मतदाता शामिल हैं। तीसरे जेंडर वाले मतदाताओं की संख्या 290 है। बंगाल में 8 चरणों में मतदान हो रहा है। परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80ify4

सुरक्षाबलों की 793 कंपनियां तैनात

आपको बता दें कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने सुरक्षा के भारी पुख्ता इंतजाम किए हैं। हालांकि इसके बावजूद भी बीते तीन चरणों के मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा की घटनाएं घटी है।

यह भी पढ़ें
-

West Bengal Assembly Elections 2021 चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को दिया एक और नोटिस, CRPF पर दिया था आपत्तिजनक बयान

लिहाजा, चौथे चरण में किसी तरह से शरारती तत्व मतदान को प्रभावित न कर सके इसको ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की कम से कम 793 कंपनियों को तैनात किया है। चौथे चरण में जिन पांच जिलों की 44 सीटों पर वोटिंग होने वाली है वे सभी इलाके संवेदनशील हैं।

मालूम हो कि हुगली जिले के जंगीपाड़ा विधासभा सीट की एक बूथ पर भी शनिवार को मतदान होगा। इस बूथ पर तीसरे चरण में मतदान हुआ था, लेकिन गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद यहां पर फिर से मतदान कराने का फैसला लिया गया है। जंगीपाड़ा के परमानंदपुर प्राथमिक विधालय के 88 नंबर बूथ में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80ige6

Home / Elections / West Bengal Assembly Elections 2021: कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण का मतदान कल, केंद्रीय बलों की 793 कंपनियां तैनात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो